Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया पर एक और मानहानि का मुकदमा, अब असम के CM हिमंत ने किया केस
Manish Sisodia News: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने PPE किट के ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. आरोप है कि सरमा ने अपनी पत्नी रिंकी भुइयां (Riniki Bhuyan) से जुड़ी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाए और ज्यादा भुगतान भी कराया था.
Manish Sisodia News: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation case) दर्ज किया है. दरअसल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के सीएम हिमंत बिस्वा की पत्नी रिंकी भुइयां पर PPE किट के ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरमा ने अपनी पत्नी से जुड़ी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाए थे और इसका ज्यादा भुगतान किया गया. इसी बात से नाराज असम के मुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा किया है.
Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has filed a criminal defamation case against Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia before the CJM court, Kamrup (Rural) on June 30.
— ANI (@ANI) July 1, 2022
(file photos) pic.twitter.com/R7tj3iioHK
सिसोदिया ने सरमा पर कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों को बाजार से अधिक कीमतों पर पीपीई किट्स की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था. सिसोदिया के खिलाफ यह मुकदमा कामरूप ग्रामीण जिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में गुरुवार को दर्ज किया गया. मामले को शिकायतकर्ता का प्रारंभिक बयान दर्ज करने के लिए 22 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया है.
सरमा पर आरोप है कि उनकी पत्नी रिंकी भुइयां सरमा के स्वामित्व वाली कंपनी जेसीबी इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान असम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों को बाजार से अधिक कीमत पर पीपीई किट्स की आपूर्ति करवाई की थी. सरमा के वकील देवोजीत सैकिया ने कहा, मनीष सिसोदिया ने चार जून को नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उनके मुवक्किल हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.