Digital Strike : पहली बार देशी यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन, 4 पाकिस्तानी सहित 22 यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक

Digital Strike : पहली बार 22 में से 18 देशी यू-ट्यूब चैनलों को भी बंद किया गया है। सभी यू-ट्यूब चैनलों पर झूठी खबरें चलाकर भारतीयों को गुमराह करने का आरोप है।

Update: 2022-04-05 12:42 GMT

डिजिटल स्ट्राइक : 22 यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक।

Digital Strike : एक बार फिर मोदी सरकार ( Modi Government ) ने एंटी इंडिया ( anti India ) मुहिम के तहत बड़ी डिजिटल स्ट्राइक ( Digital Strike ) को अंजाम दिया है। इस बार कुल 22 यू-ट्यूब चैनलों को सूचना प्रसारण मंत्रालय ( IB Ministry )  ने ब्लॉक किया है। इनमें चार पाकिस्तानी यू-ट्यूब न्यूज चैनल हैं। खास बात यह है कि पहली बार 18 यू-ट्यूब चैनलों को भी बंद ( First time indian Yout tube Channels ) किया गया है। सभी यू-ट्यूब चैनलों ( You tube Channels Block )  पर झूठी खबरें ( Fake News ) चलाकर भारतीयों को गुमराह करने का आरोप है।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स

पाकिस्तानी न्यूज चैलनों में दुनिया मेरे आगे, गुलाम नबी मदनी, हकीकत टीवी, और हकीकत टीवी 2.0 शामिल हैं। इसके अलावा 3 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है। 

डिजि​टल स्ट्राइक के तहत पहली बार ब्लॉक किए गए 18 भारतीय यूट्यूब चैनल्स :

1. ARP News 2. AOP News 3. LDC News 4. SarkariBabu 5. SS ZONE Hindi 6. Smart News 7. News23Hindi 8. Online Khabar 9. DP news 10. PKB News 11. KisanTak 12. Borana News 13. Sarkari News Update 14. Bharat Mausam 15. RJ ZONE 6 16. Exam Report 17. Digi Gurukul 18. दिनभर की खबरें।

फेक न्यूज चलाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे यू-ट्यूब चैनल्स

यू—ट्यूब चैनलों को बंद करने के मुद्दे पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये चैनल्स भारत की सुरक्षा, अखंडता, पब्लिक ऑर्डर और फॉरेन रिलेशन के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। फर्जी खबरें चलाकर लोगों में भ्रामक सूचनाओं के प्रसार में लगे थे। इन सभी चैनलों के खिलाफ आईटी अधिनियम 2021 के तहत कार्रवाई की गई है।

इससे पहले भी हो चुके हैं 55 चैनल बंद

इससे पहले दो चरणा में 55 यू-ट्यूब चैनलों को बंद किया जा चुका है। इनमें फरवरी में सरकार ने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया था। वहीं सूचना और प्रसारण मंत्रालय नरे दिसंबर 2021 में खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

दोनों मामलों में केंद्र ने ब्लॉक किए गए यू-ट्यूब चैनलों परभारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया था। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिसंबर 2021 में जारी बयान में कहा थ कि ये यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से चलने वाले नेटवर्क से जुड़े थे। सभी के खिलाफ आईटी IT नियमों के तहत हुई थी। दिसंबर, 2021 में ब्लॉक किए गए ट्विटर अकाउंट से CDS जनरल बिपिन रावत के निधन से जुड़ी गुमराह करने वाली जानकारियां दी जा रही थीं। साथ ही भारतीय कश्मीर, भारतीय सेना, राम मंदिर और अल्पसंख्यक समुदायों के बारे में भी फर्जी खबर चला रहे थे।

Tags:    

Similar News