GoBackModi: मोदी की कानपुर रैली के दूसरे ही दिन ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड हुआ- मोदी वापस जाओ?

Kanpur News: आपके भारत का पता बनने के बाद हम भारतीयों ने अपना पता लगभग खो दिया है। इस हेटफुल लीडर की वजह से 2014 के बाद भारत की किस्मत बदल गई। #gobackmodi...

Update: 2021-12-29 08:02 GMT

(कानपुर रैली निपटते ही दूसरी सुबह छाया मोदी गो बैक)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कल यानी मंगलवार 28 दिसंबर को रैली थी। रैली में भारी भीड़ भी शामिल हुई। दूसरे जिलों से लोगों की भीड़ बसों में भरकर रैली स्थल तक लाई गई थी। लेकिन दूसरी सुबह यानी आज बुधवार 29 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ModiGoBack ट्रेंड कर रहा है।

लड्डी ककराला नाम के यूजर ने लिखा है, मोदी के 15 लाख वादों से हमें लूटा गया। है । इसके झूठे वादे। अब हम भी 15,15 लाख वोटों से हारेंगे। जोर से बोलो जय श्री राम #हर_किसान_को_एमएसपी #NOVOTEFORBJP #gobackmodi

ट्वीटर पर निजाम नाम के यूजर ने लिखा है, आपके भारत का पता बनने के बाद हम भारतीयों ने अपना पता लगभग खो दिया है। इस हेटफुल लीडर की वजह से 2014 के बाद भारत की किस्मत बदल गई। #gobackmodi

एक यूजर ने लिखा है, जो बोओगे वही काटोगे...ऐसा तब होता है जब एक पीएम लोगों को बांटने, क्षेत्र, धर्म, जाति और आर्थिक स्थिति के आधार पर लोगों में नफरत पैदा करने के लिए 7 साल तक अथक प्रयास करता है।

Tags:    

Similar News