Mohan Bhagwat News: मोहन भागवत का विवादित बयान, कहा- सिर्फ जनसंख्या बढ़ाना पशुओं का काम

Mohan Bhagwat News: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है,उनका कहना है कि केवल आबादी बढ़ाना जानवरों का काम है.

Update: 2022-07-14 07:23 GMT

Kanpur News : कानपुर में संघ प्रमुख भागवत बोले - वाल्मीकि न होते तो दुनिया में राम को कौन जानता (file photo_

Mohan Bhagwat News: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर विवादित बयान दिया है,उनका कहना है कि केवल आबादी बढ़ाना जानवरों का काम है. दरअसल देश में बढ़ रही जनसंख्या के मद्देनजर उन्होने ये बातें कही हैं. उन्होने कहा कि सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं. सिर्फ जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए. मनुष्य के कई कर्तव्य होते हैं.

मोहन भागवत ने कहा कि मनुष्य के पास अगर बुद्धि नहीं होती तो वो पृथ्वी पर सबसे कमजोर प्राणी होता, बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल यानी 2023 तक भारत चीन को पीछे छोडृ देगा और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा.


भागवत ने ये भी कहा कि सिर्फ खाना पीना हमारा लक्ष्य नहो होना चाहिए, जिंदगी के कई अन्य उद्देश्य भी होते हैं. जनसंख्या मामले पर मोहन भागवत का बयान ऐसे समय पर आया हैं, जब लगातार इसपर विवाद बढ़ता जा रहा हैं और अब संघ प्रमुख के बयान के बाद इस विवाद को और भी हवा मिल गई हैं.

कुछ दिन पहले यूएन के रिपोर्ट में दावा किया गया कि जल्द भारत जनसंख्या मामले में चीन को पछाड़ देने वाला हैं. इसके बाद से ही बिहार के बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने जनसंख्या कानून लाने की बात कही थी. अब देश में इसपर विवाद बढ़ता जा रहा हैं. हालांकि, अपने भाषण में भागवत ने भारत के विकास पर बात करते हुए कहा कि कुछ सालों में भारत ने काफी विकास कर लिया है.


Similar News