Mukhtar Ansari News : जेलर को धमकाने के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाईकोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

Mukhtar Ansari News : इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने जेलर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है, बेंच ने 7 साल जेल की सजा सुनाई है...

Update: 2022-09-21 11:37 GMT

Money Laundering Case : अब ईडी ने मुख्तार अंसारी के बहनोई पर कसा शिकंजा, देर रात आतिफ रजा को पकड़ा

Mukhtar Ansari News : माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने जेलर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को बुधवार को दोषी करार दिया है। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 7 साल जेल की सजा सुनाई है। साल 2003 के एक मामले में कोर्ट ने मुख्तार को दोषी पाया है।

बता दें कि न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए पारित किया। इस मामले में निचली अदालत ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दाखिल की थी।

2003 में जेलर को धमकाने का हुआ था मामला दर्ज

मामले के अनुसार साल 2003 में लखनऊ के तत्कालीन जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही जेलर एसके अवस्थी ने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्तार अंसारी ने उन्हें अपशब्द कहते हुए उन पर पिस्टल भी तान दी थी। अब कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को 7 साल कैद की सजा सुना दी है।

मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद है। राज्य की योगी सरकार का लगातार मुख्तार अंसारी परिवार उसके करीबी गुर्गों पर शिकंजा कसता जा रहा है। योगी सरकार ने मुख्तार और उसके परिवार की अरबों की संपत्तियों को जब्त किया है। मुख्तार अंसारी पर किसी ना किसी मामले को लेकर केस दर्ज होता रहा है। इसी साल जुलाई में 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब होने को लेकर भी मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

बता दें कि 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की वाराणसी के लहुराबीर स्थित उनके आवास के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Tags:    

Similar News