Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत
Mulayam Singh Yadav Health Update: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत
Mulayam Singh Yadav Health Update: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. सपा ने शनिवार को ट्वीट किया, "मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
बता दें कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता अस्पताल ने जारी किया आदरणीय नेताजी का हेल्थ बुलेटिन: pic.twitter.com/VD3d2ujvCx
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 8, 2022
नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए अपना दल की नेता कृष्णा पटेल और सपा विधायक पल्लवी पटेल आज गुरुग्राम पहुंची. दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव से मिलकर नेता जी का हाल जाना. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि आज भी सपा के कार्यकर्ता मुलायम सिंह के स्वास्थ्य को लेकर चिंचित थे. मेदांता अस्पताल के अंदर सपा कार्यकर्ता फूट-फूट कर रोने लगे. सपा के कार्यकर्ताओं ने कहा हम नेताजी के लिए जान तक दे देंगे.
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा किया और मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना. राजनाथ ने कहा कि गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जाकर, मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत और कुशल क्षेम की चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों.