National Herald Case : 'हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, कर लें जो करना है', ED की कार्रवाई पर बरसे राहुल गांधी

National Herald Case : भाजपा के जांच से भागने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा है कि सुनिए बात हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, समझ गए बात, कर लें जो करना है, कुछ फर्क नहीं पड़ेगा...

Update: 2022-08-04 08:18 GMT

 (file photo)

National Herald Case : नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा के जांच से भागने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा है कि 'सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते। समझ गए बात। कर लें जो करना है। कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। समझ गए बात कर लें जो करना है। जो हमारा काम है, देश की रक्षा करना लोकतंत्र की रक्षा करना, देश का सौहार्द बनाए रखना, वह मेरा काम है और मैं वह करता रहूंगा। ये कुछ भी कर लें, कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता है।'

नेशनल हेराल्ड हाउस की बिल्डिंग में यंग इंडिया का ऑफिस सील

दरअसल, ईडी ने बुधवार को दिल्ली में हेराल्ड हाउस की इमारत में यंग इंडियन के कार्यालय को सील कर दिया था। इसके पीछे वजह बताई गई थी कि तलाशी के दौरान कार्यालय में कोई भी उपलब्ध नहीं था, इसलिए वे तलाशी पूरी नहीं कर पाए। बता दें कि आदेश में कहा गया है कि एजेंसी से बिना पूर्व अनुमति के परिसर नहीं खोला जाएगा। इसके बाद से कांग्रेस इस कार्रवाई पर भड़की हुई है।

कांग्रेस को इस मामले में नहीं देंगे भागने

यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने के बाद से कांग्रेस, भाजपा सरकार पर हमलावर है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था कि याचना नहीं अब रण होगा। इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि याचना नहीं अब रण होगा। पहले कहते थे कि सत्याग्रह होगा, अब रण की बात कर रहे हैं। आखिर ये लोग क्या चाहते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों से रण होगा और ना रन होगा। अंग्रेजी में रन का अर्थ भागना होता है और हम इस मसले पर कांग्रेस को भागने नहीं देंगे।

Tags:    

Similar News