सुशांत मामले में NBSA ने AAJ TAK पर ठोका 1 लाख का जुर्माना, कहा मानवविरोधी थी कवरेज
न्यूज नेशन और एबीपी को भी कड़ी चेतावनी दी गई है इस आदेश में NBSA ने सुशान्त की मौत के सनसनीखेज कवरेज पर घोर आपत्ति दर्ज की गई है इसे 'घिनौना, शर्मनाक, असंवेदनशील, मानव-विरोधी, अव्यवसायिक और सनसनीखेज' बताया है.....
नई दिल्ली। रिया के जेल से छूटते ही औऱ सुशान्त की मौत को एम्स द्वारा आत्महत्या बताने के बाद गोदी मीडिया को एक औऱ झटका मिला है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को रेग्युलर करने वाली संस्था NBSA ने आजतक को फर्जी ट्वीट करने का दोषी पाया है और उस पर 1 लाख का जुर्माना किया गया है। आजतक,जी टीवी, न्यूज 24 और इंडिंया टीवी को बिना शर्त माफी मांगने और उसको अपने चैनल पर लगतार दिखाने का आदेश दिया गया है।
न्यूज नेशन और एबीपी को भी कड़ी चेतावनी दी गई है इस आदेश में NBSA ने सुशान्त की मौत के सनसनीखेज कवरेज पर घोर आपत्ति दर्ज की गई है इसे "घिनौना, शर्मनाक, असंवेदनशील, मानव-विरोधी, अव्यवसायिक और सनसनीखेज" बताया है।
अर्णब गोस्वामी के चैनल पर कोई कार्यवाही इसलिए नही की गई है क्योंकि वो इस संस्था का मेंम्बर नहीं है उस पर रिया द्वारा कोर्ट में मुकदमा चलेगा और NBSA उसमें पूरा सहयोग करेगा।