New CDS of India: लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान नए सीडीएस नियुक्‍त, जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद खाली था पद

New CDS of India: केंद्र सरकार ने (Centre Govt) ने बुधवार को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff-CDS) नियुक्त किया है।

Update: 2022-09-28 14:37 GMT

New CDS of India: लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान नए सीडीएस नियुक्‍त, जनरल बिपिन रावत के देहांत के बाद खाली था पद

New CDS of India: केंद्र सरकार ने (Centre Govt) ने बुधवार को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का अगला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff-CDS) नियुक्त किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सैन्य मामलों के विभाग में भारत सरकार के सचिव के तौर पर भी काम करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस नियुक्त करने के साथ ही वह सैन्य मामलों के विभाग में भारत सरकार के सचिव के तौर पर भी काम करेंगे।

उन्होंने सेना में अपने जीवन के 40 साल गुजारे हैं। इस दौरान अनिल चौहान ने कई पदों पर काम किया है। इतना ही नहीं सबसे अहम है जम्मू कश्मीर और नॉर्थइस्ट में काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन उनके नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने भारत सरकार की तरफ से बड़ा सम्मान भी मिल चुका है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था और 1981 में भारतीय सेना में 11 गोरखा राइफल्स में उनकी नियुक्ति हुई। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने उत्तरी कमान के बारामुला सेक्टर में मेजर जनरल के पद पर एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। 

Tags:    

Similar News