TV MEDIA : न्यूज नेशन पर महापत्रकार दीपक चौरसिया ने दारू पीकर कर दी LIVE एंकरिंग - VIDEO VIRAL

दीपक का यह वीडियो क्लिप बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस वीडियो में दीपक सीडीएस विपिन रावत पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इस बातचीत में उनकी जुबान बुरी तरह लड़खड़ा रही...;

Update: 2021-12-10 13:45 GMT
tv news

(दीपक चौरसिया टीवी पर दारू पिए हुए हैं)

  • whatsapp icon

TV MEDIA: महानतम पत्रकार दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) दारू पीकर टीवी स्क्रीन में लाइव वायरल हो रहे हैं। दीपक का यह वीडियो क्लिप बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस वीडियो में दीपक सीडीएस विपिन रावत पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन इस बातचीत में उनकी जुबान बुरी तरह लड़खड़ा रही।

पत्रकार अविनाश दास ने लिखा है कि, टीवी न्यूज़ मीडिया के स्वर्ण काल में शराब पीकर एंकरिंग करने के मामले में दीपक चौरसिया ने सबसे पहले बाज़ी मार ली है। अब ये चलन चल पड़ेगा। देखते हैं दीपक को कौन मात देता है।'

स्वाती चतुर्वेदी ने यह वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि, क्या पूपइंडिया ने इस "पत्रकार" पर #GeneralBipinRawat और मरने वाले अन्य लोगों का अपमान करने के लिए हमला किया है? क्या धोखेबाज राष्ट्रवादी भक्तों का चलन हो गया है कि उन्हें हवा में नशे में होने के कारण बर्खास्त कर दिया जाए? सभी म्यूट मोड पर।'

Tags:    

Similar News