Night Curfew Guidelines: Omicron का देशभर में कहर, इन राज्यों में नाइट कर्फ्यू, जानें कहाँ-कितनी पाबंदियाँ

Night Curfew Guidelines: भारत में ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। मामलों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रोन के केस रिपोर्ट हुए हैं।

Update: 2021-12-24 14:45 GMT

 कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंचा ओमीक्रोन

Night Curfew Guidelines: भारत में 'ओमिक्रॉन' (Omicron) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। मामलों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रोन के केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 114 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं, 244 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है। इसलिए हमें सावधानी और सर्तकता बरतनी है। उन्होंने कहा कि देश की 89% वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ मिल गई है। 61% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल गई हैं। 183 ऑमिक्रोन मामलों का विश्लेषण किया गया है जिसमें से 121 ने विदेश की यात्रा की थी। 44 विदेश नहीं गए थे परन्तु ज्यादातर के कॉन्टैक्ट ने विदेश यात्रा की थी। 183 में से 87 लोगों ने कोविड की दोनों डोज़ ली थी। 3 लोगों ने तीन डोज़ लगवाई हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है और हमने भी अपने देश में देखा है कि जो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल हमने कोविड और डेल्टा के लिए अपनाए थे वो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल ऑमिक्रोन पर भी प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं।

साथ ही ये भी कहा कि देश में 20 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी रेट 5-10% है। इनमें से 9 केरल में और 8 मिजोरम में हैं। 2 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज्यादा है, ये 2 ज़िले मिजोरम में हैं। विश्व में केस पॉजिटिविटी रेट 6% से ज्यादा है। भारत में केस पॉजिटिविटी 5.3% है। पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पॉजिटिविटी 0.6% है।

मध्य प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक, अब रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

महराष्ट्र में भी जारी होगी गाइडलाइन्स

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई कई राज्यों में पाबंदियां लगनी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सरकार आज क्रिसमस और नए साल के दौरान शादी समारोहों, होटलों और रेस्टोरेंट में भीड़ से बचने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी। राज्य में कोरोना वायरस के एक बार फिर से अपना असली रूप दिखाने लगा है। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1179 नए मामले सामने आए, जिनमें से 23 मामले ओमिक्रॉन के हैं।

उत्तर प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 तक लागू रहेगा. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 25 दिसंबर से शुरू हो जायेगा. नई गाइडलाइन के अनुसार यूपी शादियों में 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं. राज्य में नाइट कर्फ्यू के लागू होने से क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर ब्रेक लग गया है.

हरियाणा प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू

हरियाणा सरकार भी ओमिक्रोन (Omicron variant) के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर आ गई है. सरकार ने प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. राज्य में सिर्फ सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. सार्वजिक जगहों पर और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई. 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्ति को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेंगी.

गुजरात प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू

गुजरात सरकार ने कोरोना के कारण बिगड़ते हालात की वजह से राज्य के 8 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्य़ू लागू करने का फैसला किया है. इन शहरों में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. इन शहरों में रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

दिल्ली में पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक

दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है. अगले आदेश तक किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी की ही मंजूरी होगी.

Tags:    

Similar News