Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, तेजस्वी यादव बनेंगे डिप्टी CM

Nitish Kumar Oath Ceremony: आख़िर बिहार में वो ही हुआ जिसका BJP को डर था. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने BJP के साथ गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ नई साकार बनाने का दावा राज्यपाल को दे दिया.

Update: 2022-08-10 06:35 GMT

Bihar News : आज दोपहर 2:00 बजे नए मंत्रिमंडल का राजभवन में शपथग्रहण, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत 35 मंत्री लेंगे शपथ

Nitish Kumar Oath Ceremony: आख़िर बिहार में वो ही हुआ जिसका BJP को डर था. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने BJP के साथ गठबंधन तोड़ महागठबंधन के साथ नई साकार बनाने का दावा राज्यपाल को दे दिया. मिली जानकारी के अनुसार आज दोफ़र 2 बजे शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) समारोह होगा. सूत्रों ने बताया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री बनेंगे और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आपको बता दें कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज इस्तीफ़े के साथ अपने समर्थन में 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दे दी है. काफ़ी सियासी ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी पुरानी आदत के मुताबिक अपने सहयोगी का साथ छोड़ विपक्ष के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया है.

इस दौरान Nitish Kumar ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि "मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है." गौरतलब है कि बिहार में बदलते समीकरण के बीच तेजस्वी यादव ने मौक़े पर नीतीश (Nitish Kumar) के साथ आकार सत्ता में वापसी की है. अभी ये तय नहीं है कि RJD के मंत्रियों को क्या कैबिनेट बर्थ मिलेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ. बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपना काम किया, इन्होंने प्रधानमंत्री के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया. आज भाजपा को छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपना नेता मान लिया है."

Tags:    

Similar News