असम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के पार, एक दिन में 2371 नए मरीज

असम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45 हजार के ऊपर चला गया है, इनमें से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Update: 2020-08-04 12:18 GMT

केरल में कोरोना केसों की संख्या सर्वाधिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जनज्वार। असम में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 45 हजार को पार कर गया है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 अगस्त को असम में सर्वाधिक 2371 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार लोगों की मौच हुई है। सोमवार को असम में कोरोना से सबसे अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को 2371 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री हिमंता विस्वा शर्मा ने मीडिया को बताया, 'कल राज्य में 2371 नए मामले सामे आए। सबसे अधिक 440 मामले कामरूप जिले में आए। इसके बाद डिब्रूगढ़ में 282 नए केस आए। पिछले 24 घंटे में करीब 42 हजार लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 2371 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें कामरूप (मेट्रो) में 414, डिब्रूगढ़ में 282, नागांव में 251 और कामरूप (ग्रामीण) में 192 केस आए।'

इससे पहले 30 जुलाई को राज्य में कोरोना के 2112 नए मामले सामने आए थे, यह रिकॉर्ड भी कल टूट गया। हालांकि, कोरोना से अब तक 33 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से अधिक है। राज्य सरकार का दावा है कि कोरोना को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

असम के राजभवन में भी कोरोना संक्रमण का दायरा पहुंच चुका है। पिछले दिनों राजभवन के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अबतक कई विधायक भी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि रिकवरी रेट अबतक ठीक रहा है और यह राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

Tags:    

Similar News