ओडिशा के डीजीपी की भक्तों से अपील, 'पुरी की यात्रा न करें दर्शन की अनुमति नहीं है'
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना श्रद्धालुओं के रथ यात्रा को निकालने की मंजूरी देने के बाद जिला प्रशासन ने 22 जून को रात 9 बजे से 24 जून की दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया ताकि बाहरी लोग पुरी न पहुंच सकें।
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने बुधवार को लोगों से अपील की है कि वे तीर्थ नगर पुरी न जाएं क्योंकि भगवान के दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। डीजीपी अभय ने कहा कि भले ही पुरी जिला प्रशासन बुधवार दोपहर से लॉकडाउन जैसे कर्फ्यू को हटा रहा है, लेकिन अब भी पुरी शहर के कुछ क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगा है।
डीजीपी ने एक ट्वीट में कहा, 'पुरी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू को देखते हुए सभी भक्तों से अनुरोध किया जाता है कि वे आज पुरी जाने से बचें। हम फिर से दोहराते हैं कि भक्तों को भगवान के दर्शन की अनुमति नहीं है।'
However in view of curfew in part of Puri, all are requested to avoid going to Puri today. It is again reiterated that Darshan of Trinity for devotees is NOT allowed. https://t.co/Eu2doyYkPn
— DGP, Odisha (@DGPOdisha) June 24, 2020
बता दें कि भगवान जगन्नाथ और उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथ यात्रा मंगलवार को निकाली गई थी और उन्हें जगन्नाथ मंदिर से तीन किमी दूर गुंडिचा मंदिर ले जाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिना श्रद्धालुओं के रथ यात्रा को निकालने की मंजूरी देने के बाद जिला प्रशासन ने 22 जून को रात 9 बजे से 24 जून की दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया ताकि बाहरी लोग पुरी न पहुंच सकें।