कांग्रेस 11000 रूपये में बनाएगी MLA, आप भी UP 2022 में लीडर बनने का सपना कर सकते हैं पूरा

कांग्रेस पार्टी जरूर प्रथा को तोड़कर झंडे गाड़ने का काम कर रही है। फिलहाल पत्र पढ़िए और 11000 हजार रू. जोड़कर आवेदन करा आईये। क्या पता आपकी किस्मत में भी मोदी योग बैठ जाए...

Update: 2021-09-15 07:17 GMT
(फाईल फोटो)

जनज्वार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 में परचम लहराने की मंशा लिए जद्दोजहद कर रही कांग्रेस का एक पत्र सामने आया है। कल सोमवार जारी किए गये इस पत्र के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों से एडवांस बुकिंग मांगी है। इस बुकिंग के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी मात्र 11000 रूपये देकर अपना रसीद प्राप्त कर सकता है। 

पार्टी के इस अजब-गजब फैसले का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। यूपी कांग्रेस कमेटी के 10 माल एवेन्यू, नेहरू भवन लखनऊ से जारी पत्र संख्या अ-4/388 में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बाकायदा हस्ताक्षर हैं। पत्र में साफ तौर पर 11000 रू. देकर अपनी उम्मीदवारी रसीद लेने की बात कही गई है।

पत्र में जो 11000 रूपये दिए जाने का जिक्र है वह डिमांड ड्रॉफ्ट, RTGS, अथवा पे-आर्डर के माध्यम से जमा कराए जा सकते हैं। आखिरी तारीख 25 सितंबर 2021 घोषित कर दी गई है। साथ में एक खाता नंबर भी दिया गया है, जो बैंक ऑफ इंडिया अशोक मार्ग लखनऊ का है। पर्ची में खाता संख्या, IFSC कोड और खाता का प्रकार करेंट लिखा हुआ है।

Full View

वायरल पत्र पर वरिष्ठ संपादक सुशील दुबे ने तंज कसते हुए लिखा है, 'लो और लो जी, इंद्रा जी (Indira Gandhi) सी नाक है। उसी नाक के नीचे कभी राजीव-सोनिया जी के नाम से चंदा मंगा जाता है, और अब मोदी के रास्ते पर चलते हुये यूपी कांग्रेस ने रु 11000 का एमएलए आवेदन पत्र का रेट घोषित कर दिया है। मुबारक़ हो प्रियंका जी,ये जड़ीले शातिर कांग्रेसी आपको कहीं का नहीं छोड़ेंगे। ठीक है 11 नहीं 51 लो, 1 लाख लो लेकिन साथ मे कितना वोट प्रतिशत दे रहे हो लल्लू ये तो बताओ।'

वरिष्ठ पत्रकार (Senior Journalist) ने आगे लिखा है, 'बाकी मुझे दिक्कत इस बात की है कि वर्षो से अपना समय, पैसा, रुपया खर्च करके ये मानसिक कांग्रेसी श्याम कु.जी, अशोक, सिदार्थ, वेद, शिव, Dp, अज्जू, पुष्पेंद्र, अंशू, बृजेश, रमेश, शब्बू, असीम, Jp, जमशेद, राजेन्द्र, आदि-आदि कंहा से इत्ते पैसे लाएंगे। बाकी नितिन, काली, आलोक, सोम, अनोखेलाल, शंकरलाल आदि के दर्द का तो मैं सोच ही नहीं सकता।'

यह पत्र और बगल में खाता प्रकार

सुशील दुबे ने आगे लिखा, 'अरे हो सके तो जो क़ई करोड़ का घपला पिछले 2 साल में pcc को ताजमहल (Tajmahal) बनाने में हुआ है, उसी से कुछ इन वर्कर को कुछ रिवेट दे दो प्रियंका जी, ये पोस्ट लिखने के लिये मुझे किसी भारी कांग्रेसी ने ही कहा है।'

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अभी से पहले बसपा (BSP) ही एकमात्र ऐसी पार्टी रही है, जिसका लेन-देन सार्वजनिक हुआ था। वो भी तब सार्वजनिक हुआ जब उनके अपने नेता बागी हुए थे। टिकटों में लेन-देन हर पार्टी में होता है, लेकिन भीतरखाने। कांग्रेस पार्टी जरूर उस प्रथा को तोड़कर झंडे गाड़ने का काम कर रही है। फिलहाल पत्र पढ़िए और 11000 हजार रू. जोड़कर आवेदन करा आईये। क्या पता आपकी किस्मत में भी मोदी योग बैठ जाए। 

Tags:    

Similar News