Peak Power Demand In India : भीषण गर्मी ने देश में बिजली के सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर पावर डिमांग, कैसे होगा समस्या का समाधान

Peak Power Demand In India : केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर बिजली की मांग ऑल टाइम हाई यानि 2,07,111 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Update: 2022-04-30 03:00 GMT

Peak Power Demand In India : भीषण गर्मी ने देश में बिजली के सारे रिकॉर्ड तोड़े, ऑल टाइम हाई पर पावर डिमांग

Peak Power Demand In India : भीषण गर्मी ( Heat waves  India) ,कोयले की आपूर्ति कम ( Coal Crisis ) और रूस-यूक्रेन ( Russia Ukraine war ) असर की वजह से देश के 13 राज्यों में बिजली संकट ( Power Crisis )  की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार को भीषण लू ( Heat Wave ) के कहर के बीच देश में बिजली की मांग ( Electricity demand )   ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड ( Record ) तोड़ दिए। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ( Power Ministry) ने स्वीकार किया है कि भारत में पीक पॉवर डिमांड (Power Demand) अब तक के सबसे रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

जानलेवा लू ने बढ़ाई बिजली की मांग

शुक्रवार यानि 29 अप्रैल को ऊर्जा की मांग 207111 मेगावॉट के स्तर पर पहुंच गई। ऊर्जा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा है कि ऑल टाइम हाई ( All Time High )  डिमांड शुक्रवार दोपहर 2.50 बजे 207111 मेगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बिजली की ये रिकॉर्ड मांग दिल्ली, उत्तर भारत समेत देश के बड़े इलाके में जानलेवा लू (Delhi NCR Heatwave) के कहर के बीच सामने आई है।

स्टॉक में है 2.2 करोड़ टन कोयला

इस बार अप्रैल में ही दिल्ली, यूपी समेत बड़े राज्यों में पिछले 11 दिनों से ज्यादा लू चलने के बीच बिजली की खपत बढ़ी है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आयातित कोयले के दाम में भारी इजाफे से संकट और बढ़ा है। अधिकांश बिजली संयंत्रों को पूरी क्षमता से उत्पादन के लिए कोयला नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, थर्मल पॉवर प्लांट में कोयले के स्टॉक की कमी की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि बिजली संयंत्रों में 2.2 करोड़ टन कोयला है, जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है। कोयले की लगातार आपूर्ति भी बढ़ाई जा रही है।

केजरीवाल ने मोदी को लिखा खत

दिल्ली, यूपी, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि बिजली की कमी से मेट्रो और अस्पतालों में बिजली की किल्लत पैदा हो सकती है।

संकट से पार पाने को ट्रेनें को करना पड़ा रद्द

कोयला आपूर्ति बढ़ाने के लिए रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की 670 ट्रिप रद्द कर दिए हैं। ताकि पावर प्लांट तक कोल रेक्स ज्यादा और जल्दी पहुंचाई जा सके। लगभग 509 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 148 मेमू ट्रेन सेवाएं भी कैंसल कर दी गई हैं।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News