Petrol Ka Dam 20th September-2021: घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर लेकिन देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल अब भी सौ के पार

Petrol Ka Dam 20th September-2021: 15वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं, आखिरी बार 5 सितंबर को सस्ता हुआ था पेट्रोल

Update: 2021-09-19 17:29 GMT

Petrol-Petrol, Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दामों में 10 दिनों में 9 बार हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना महंगा हुआ ईंधन

Petrol Ka Dam 20th September-2021: दिल्ली| घरेलू बाजार में लगातार 15वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरी बार 5 सितंबर को पेट्रोल डीजल के दामों में 15 पैसे की गिरावट हुई थी।राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है। वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 107.2 रुपये और डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलोर में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 104 रुपये है।

इस साल मई-जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

इस साल की पहली तिमाही के दौरान यानि मार्च और अप्रैल में पेट्रोल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। उस दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं किया गया। हालांकि दाम न बढ़ने का कारण कई राज्यों में हुए विधानसभा की चुनावी प्रक्रिया को बताया गया। लेकिन मई से इसकी कीमतें में खूब उछाल हुआ। मई- जुलाई के महीने के 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद बीते 18 जुलाई से पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। रक्षा बंधन के दिन पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कमी की गई थी। उसके बाद एक सितंबर और पांच सितंबर को इसके दाम फिर 15-15 पैसे घटे।


आखिरी बार पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर को बदलाव हुए थे।

पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल की कीमत अब भी सौ के पार बनी हुई है। मुंबई में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं। वहीं, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है।

Tags:    

Similar News