Petrol Ka Dam, 11 october 2021: पेट्रोल डीजल के दाम में रोजाना हो रही वृद्धि से आम आदमी परेशान, रिजर्व बैंक के टैक्स कम करने की सलाह पर सरकार खामोश
Petrol Ka Dam, 11 october 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से आम आदमी बेहाल है। इससे राहत मिलने के बजाय हर दिन दाम में बढ़ोतरी ही हो रही है। उधर रिजर्व बैंक द्वारा टैक्स में कटौती की दी गई सलाह पर तीन दिन बाद 11 अक्टूबर दिन सोमवार को भी सरकार के तरफ से कोई स्पष्ट रूख नहीं दिखा।
Petrol Ka Dam, 11 october 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से आम आदमी बेहाल है। इससे राहत मिलने के बजाय हर दिन दाम में बढ़ोतरी ही हो रही है। उधर रिजर्व बैंक द्वारा टैक्स में कटौती की दी गई सलाह पर तीन दिन बाद 11 अक्टूबर दिन सोमवार को भी सरकार के तरफ से कोई स्पष्ट रूख नहीं दिखा। 10 अक्टूबर को लगातार छठे दिन देशभर में वाहन ईंधन के दामों में इजाफा किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यह पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। अब दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये जबकि मुंबई में 110 रुपये के पार चला गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये से बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जबकि डीजल 92.82 रुपये लीटर हो गया ,जो शनिवार को 92.47 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के पार निकल गया है। यहां पेट्रोल के दाम 109.83 रुपये से चढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर पहंच गए जबकि डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर हो गया। शनिवार को यहां डीजल ने शतक लगाया था।
पेट्रोल-डीजल का नया रेट
- दिल्ली में पेट्रोल - 104.14 रुपये प्रति लीटर, डीजल - 92.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 110.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल - 100.66 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 104.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 95.93 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 101.53 रुपये प्रति लीटर, डीजल - 97.26 रुपये प्रति लीटर
आरबीआई गवर्नर ने सरकार को दी थी टैक्स कम करने की सलाह
महँगे ईंधन ने भारतीय रिजर्व बैंक की भी परेशानी अब बढ़ा दी है। यही वजह है कि शुक्रवार को आरबीआई ने द्विमासिक कर्ज नीति का एलान करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर सरकार से पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटाने की अपील करनी पड़ी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ईंधन पर अप्रत्यक्ष करों को चरणबद्व तरीके से नियंत्रित करने के प्रयास से मुद्रास्फीति को कम करने और मुद्रास्फीति की संभावित आशंका को कम करने में मदद मिलेगी। दरअसल केवल अक्टूबर महीने में ही अब आठ बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये और डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा, तो भोपाल में पेट्रोल 112.38 रुपये और डीजल 101.54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। केवल अक्टूबर माह में पेट्रोल 2.20 रुपये और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर महँगा हो चुका है। महँगे पेट्रोल डीजल के अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई तेजी जिम्मेदार है हालांकि यह भी सच है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में आधा हिस्सा इसपर केंद्र और राज्यों द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स का है। केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी तो राज्य सरकारें वैट वसूलती है।
कोरोना काल में सरकार ने बढ़ाई थी एक्साइज ड्यूटी
कोविड महामारी के दौरान जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी तब सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी, जिसे अब तक वापस नहीं लिया गया है। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 13 रूपये और डीजल पर 16 रूपये एक्साइज ड्यूटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेस के नाम पर टैक्स बढ़ाया था। जैसे ही पेट्रोल डीजल महँगा होता है एड वेलोरम वैट वसूले जाने के कारण राज्यों द्वारा वसूला जाने वाला वैट भी अपने आप बढ़ जाता है।
पेट्रोल डीजल को जीएसटी यानि गुड्स एन्ड सर्विसेज के दायरे में लाने की लगातार मांग उठ रही है जिससे दोनों ईंधन पर टैक्स का बोझ कम हो सके। लेकिन हाल ही में हुए जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में कई राज्यों ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का पुरजोर विरोध किया। क्योंकि राज्यों के राजस्व का ये बड़ा स्रोत है। वहीं पेट्रोल डीजल पर टैक्स नहीं घटा तो आम लोगों को इसकी महँगाई और परेशान कर सकती है क्योंकि कई जानकार कच्चे तेल के दामों में भारी उछाल की आशंका जाहिर कर रहे हैं। गोल्डमैन सैक्स ने तो कच्चे तेल की कीमतों के 90 डॉलर प्रति बैरल पर जाने की भविष्यवाणी की है। ऐसा हुआ तो जाहिर है महँगाई लोगों को सता सकती है। साथ ही सस्ते ब्याज दर का दौर भी खत्म हो सकता है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम
- आगराः100.65-93.01
- अहमदाबादः100.62-100.04
- प्रयागराजः100.97-93.35
- औरंगाबादः111.16-101.99
- बंगलुरुः107.46-98.52
- भोपालः112.38 -101.91
- भुवनेश्वरः104.75-101.23
- चंडीगढः99.95 -92.55
- कोयंबटूरः101.75-97.75
- देहरादूनः100.00-93.67
- फरीदाबादः101.85-93.85
- गाजियाबादः100.89-93.25
- गुरुग्रामः101.53-93.56
- गुवाहटीः99.77-92.42
- हैदराबादः108.02-101.27
- इंदौरः112.42-101.98
- जयपुरः110.92-102.31
- जम्मूः103.06-93.44
- जमशेदपुरः98.31-97.89
- कानपुरः100.57-92.96
- कोल्हापुरः109.92-99.23
- कोझिकोडः104.31-98.19
- लखनऊः100.89-93.26
- लुधियानाः105.55-95.55
- मदुरैः101.84-97.86
- मंगलौरः106.60-97.70
- मैसूरः106.95-97.68
- नागपुरः109.57-98.89
- नासिकः110.21-99.48
- नोएडाः101.11-93.45
- पटनाः106.94-99.36
- पुणेः109.37-98.67
- रायपुरः101.73-100.34
- राजकोटः100.37-99.44
- रांचीः98.09-97.61
- सालेमः101.76-97.69
- शिमलाः101.28-91.92
- श्रीनगरः106.62-96.39
- ठाणेः109.68-100.42
- तिरुवनंतपुरमः105.79-99.45
- त्रिचीः101.46-97.41
- वडोदराः99.97-99.30
- वाराणसीः101.45-93.69
- विशाखापत्तनमः108.59-101.24
हर रोज अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं
SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।