Petrol Price Hike : जनता का तेल निकाल पेट्रोल-डीजल कंपनियों को हुआ 11966 करोड़ का मुनाफा

Petrol Price Hike : मंगलवार को धनतेरस वाले दिन भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Update: 2021-11-02 10:38 GMT

Petrol-Petrol, Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दामों में 10 दिनों में 9 बार हुई बढ़ोतरी, जानिए कितना महंगा हुआ ईंधन

Petrol Price Hike : पेट्रोल- डीजल के लगातार बढ़ते दामों (Petrol Price Hike) ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। निकट भविष्य में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत से राहत मिलने की उम्मीद कम ही  सोमवार 1 नवंबर को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़ाए गए। बीते एक महीने में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। 28 सितंबर से अबतक कंपनियां 26 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.34 प्रति/लीटर पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 121.52 रुपये प्रति/लीटर और डीजल 112.44 रुपये प्रति/लीटर बिक रहा है। एक साल में तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम 28 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा चुकी हैं। 

आईओसीएल (IOCL) व बीपीसीएल (BPCL)  के सितंबर तिमाही के नतीजे बताते हैं कि इन कंपनियों का पूर्व मुनाफा प्री-कोविड से भी छह गुना ज्यादा 11966 करोड़ रुपये है। इसी अवधि में कंपनियों द्वारा केंद्र को चुकाई एक्साइज ड्यूटी दोगुनी हो गई। राज्य पेट्रोल डीजल पर जो टैक्स लगाते हैं, वह पेट्रोल की बेस प्राइस प्लस एक्साइज ड्यूटी पर लगता है। ऐसे में एक्साइज ड्यूटी दोगुनी होने से राज्यों का टैक्स भी इस दौरान लगभग दोगुना हो गया।

मंगलवार को धनतेरस वाले दिन भी पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के बाद अब पेट्रोल 110 रुपये के पार पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये है। 

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 115.85 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 101.56 रुपये प्रति लीट है। चेन्नई में 106.66 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के बालाघाट में 121.29 रुपये प्रति लीटर है। 

कैसे तय होते हैं डीजल -पेट्रोल के भाव

पेट्रोल डीजल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह छह बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे एसएमएस के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल के भावों को जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर केयर अपने मोबाइल से आरएसपी के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। 

Similar News