MaskUpModi: मोदी मास्क लगाओ- कानपुर पहुँचे PM Modi बिना मास्क हुए वायरल तो बना ट्वीटर ट्रेंड

Kanpur News: 28 दिसंबर पीएम कानपुर के दौरे पर थे। यहां आईआईटी के 54 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद उनने 37 किलोमीटर लंबी मेट्रों के तीन डब्बों में सफर कर आधी अधूरी शुरूआत भी कर दी...

Update: 2021-12-29 06:41 GMT

(कानपुर पहुँचे बिना मास्क पीएम मोदी हो रहे ट्रोल)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दो दिन पहले प्रदेश में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की थी। वहीं विश्व के महानतम नेता प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कहते हैं, 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।' कल 28 दिसंबर पीएम कानपुर के दौरे पर थे। यहां आईआईटी के 54 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद उनने 37 किलोमीटर लंबी मेट्रों के तीन डब्बों में सफर कर आधी अधूरी शुरूआत भी कर दी।

इसके बाद निराला नगर के अपार जनसमूह के बीच पीएम ने विरोधियों पर तीर दर तीर भी चलाए। लेकिन इस सबके बीच प्रधानमंत्री ने कहीं भी मास्क नहीं लगाया। जिसके बाद बिना मास्क के प्रधानमंत्री अब हाथों हाथ लिए जा रहे और सोशल मीडिया पर 'मोदी मास्क लगाओ' (MaskUpModi) जैसे स्लोगनों के साथ ट्रेंड कर रहे हैं।

पीएम मोदी की रैली के दौरान लाखों की भीड़ तो जुटाई गई, लेकिन उस भीड़ में एक दो चेहरों को छोड़ सभी खेत में पड़े ढ़पार की तरह खींसे निपोरते नजर आ रहे थे। मीडिया से लगाकर सत्ताधारी तक सब ओमीक्रान-ओमीक्रान कर रहे। चुनाव तक टाले जाने की नौबत आ रही। लोग कह यह भी रहे की जूनियर कोरोना-सीनियर कोरोना के बाद अब कोरोना के पिताजी आ गये हैं।

लेकिन ऐसा लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री कोरोना फ्री हैं, और लगता है कि फ्री वह भी हो जाएगा जो प्रधानमंत्री के साक्षात दरश्न कर लेगा। अब फ्री हो जाए या फिर पूरा ही फ्री हो जाए कौन सा प्रधानमंत्री को आंकड़े ही देने हैं। क्योंकि वह कोरोना फ्री होने के साथ-सात आंकड़ा फ्री भी हैं।

यूपी में चुनावी साल है। कोरोना का हौव्वा वक्त रहते खड़ा किया जा रहा। तिसपर विडंबना ये कि यह जो नया वाला कोरोना आया है, वह सत्तापक्ष की तरफ नहीं फटकता बल्कि यह कोरोना विपक्षी पार्टीयों पर ही असर करता है। भारतीय जनता पार्टी की अपनी रैली रैला है और विरोधी करे तो कोरोना की तुरंत धज्जियां उड़ जाती हैं।

ये देश का नया लोकतंत्र है, जिसमें किसी भी बात का या फिर चीत का कोई आंकड़ा नहीं मिलता। देखिए हमारे फकीर पीएम साहब कैसे बिना मास्क कानपुर में घूम रहे हैं। वह जिस तरह से घूम रहे हैं उसमें न 'दो गज की दूरी है, और मास्क तो जरूरी बिल्कुल भी नहीं है।' प्रधानसेवक का यह हाल है तो जनता फिर काहे फॉलो करे। वो भी कानपुर की जनता।  

Tags:    

Similar News