PM Modi Viral Video : सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं गिर रहा रुपया, सरकार की भ्रष्ट नीतियां भी हैं जिम्मेदार - ये बात 10 साल पहले पीएम मोदी ने खुद कही
PM Modi Viral Video : मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 10 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूट्यूब पर खुद प्रधानमंत्री के नाम से बने चैनल पर अपलोड है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर हमलावर हो रहे हैं।
PM Modi Viral Video : मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक 10 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो यूट्यूब पर खुद प्रधानमंत्री के नाम से बने चैनल पर अपलोड है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर हमलावर हो रहे हैं। रूपया, डॉलर और करेंसी पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो में जोशीले अंदाज में कांग्रेस को गिरती अर्थव्यवस्था पर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि, 'जिस प्रकार से डॉलर मजबूत होता जा रहा है। रूपया कमजोर होता जा रहा है। विश्व व्यापार में भारत टिक नहीं पाया। हमारे व्यापारी जो माल बाहर भेजते हैं, हमारे व्यापारी जो माल बाहर से लाते हैं वे इस बोझ को सह नहीं पाएंगे। और दिल्ली की सरकार जवाब नहीं दे रही है। नेपाल का रूपया कोई प्राब्लम नहीं है। बांग्लादेश की करेंसी को कोई प्राब्लम नहीं है। पाकिस्तान की करेंसी को कोई प्राब्लम नहीं। श्रीलंका की करेंसी को कोई प्राब्लम नहीं। हमारे देश के छोटे-छोटे पड़ेसी देशों को डालर के मुकाबले कोई नुकसान नहीं हो रहा है।
प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, देश जानना चाहता कि ऐसा क्या कारण है कि आज अकेला हिंदुस्तान का रूपया डॉलर के मुकाबले गिरता ही चला गया..गिरता ही चला गया। और क्यों चला गया। और मैने साफ मांग की है कि ये सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं हुआ है ये आपकी जो भृष्ट राजनीति जो चली है दिल्ली से उसका योगदान है। मैं बहुत गंभीर आरोप लगा रहा हूँ।'
भृष्टाचार, महंगाई, अर्थव्यवस्था, डॉलर के मुकाबले रूपये का आज क्या हाल है उससे जनता अच्छी तरह वाकिफ होगी ही। बशर्ते आज दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होने कहा है कि भाजपा ने आज तक कोई ढंग का काम किया हो तो कोई बता दे। इनकी पार्टी के नेता बस ड्रामा करते रहते हैं। इन्होने हमारी पार्टी के कई विधायकों की कीमत 20 करोड़ लगाई थी। लेकिन भाजपा ये बात समझ ले कि ये आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। इनको कोई खरीद नहीं सकता।
विश्वास प्रस्ताव की ज़रूरत ये दिखाने के लिए थी कि AAP का एक-एक विधायक, एक-एक मंत्री कट्टर ईमानदार है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 29, 2022
ये दिखाने के लिए कि MP, Goa, Maharashtra, Karnataka आदि में इनका ऑपरेशन लोटस कामयाब हुआ लेकिन दिल्ली में आकर ये फ़ेल हो गया। pic.twitter.com/GLtmIds1Cp
केजरीवाल ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था का कारण बताते हुए कहा कि करोड़ों रूपये विधायकों को खरीदने में दिये जा रहे हैं। ऑपरेशन लोटस के तहत सरकारें गिराने बनाने में रूपया खर्च किया जा रहा है। उन्होने कहा कि, विश्वास प्रस्ताव की ज़रूरत ये दिखाने के लिए थी कि AAP का एक-एक विधायक, एक-एक मंत्री कट्टर ईमानदार है। ये दिखाने के लिए कि MP, Goa, Maharashtra, Karnataka आदि में इनका ऑपरेशन लोटस कामयाब हुआ लेकिन दिल्ली में आकर ये फ़ेल हो गया।
केजरीवाल यहीं नहीं रूके। उन्होने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा इन्होने दूसरे राज्यों की सरकार गिराने के लिए 50-50 करोड़ रूपये तक प्रति विधायक पर खर्च किये हैं। दिल्ली की सरकार गिराने के लिए 800 करोड़ का बजट था। ऐसा मुझे बताया गया। इन्होने अब तक जितने भी विधायक खरीदे दैं उनपर जितना रूपया खर्च किया गया वो कहां से आया? लगान समेत कई फिल्मों में हमने देखा कि जैसे अंग्रेज जनता से लगान वसूलते थे और इंग्लैंड भेज देते थे। उसी तरह ये ये जनता से टैक्स वसूलकर अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं। ऐसे-ऐसे टैक्स इन्होने लगा दिये जो देश में 75 सालों में कभी नहीं लगे।