PM Narendra Modi J&K Visit : पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले ब्लास्ट, पंजायती राज दिवस पर कार्यक्रम में होंगे शामिल
PM Narendra Modi J&K Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले सांबा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है...
PM Narendra Modi J&K Visit : अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जम्मू कश्मीर का पहला दौरा है। प्रधानमंत्री आज जम्मू में पंजायती राज दिवस पर जम्मू में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन उनके दौरे से ठीक पहले जम्मू के सांबा से एक ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। यह ब्लास्ट उस जगह पर हुआ है जहां से महज 12 किमी दूर प्रधानमंत्री की सभा होनी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी गई है।
इस मामले पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने अपने बयान में कहा कि जम्मू के बिश्नाह के ललियान गांव में खुली कृषि भूमि में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध विस्फोट की जानकारी दी। पुलिस को बिजली गिरने या उल्कापिंड का अंदेशा है। पुलिस ने बाद में अपने बयान में बताया कि इस विस्फोट का आतंकी हमले से कोई लेना देना नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षाबलों को दक्षिण के कुलगाम के मिरहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताा कि गोलीबारी में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है।