PM Narendra Modi : '....बेटी पटाओ अभियान' PM मोदी की फिसली जुबान, पूर्व IAS ने पूछा- फिर टेलीप्रांपटर ने धोखा दे दिया क्या ?

PM Narendra Modi : ब्रह्मकुमारी संस्था के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान फिसल गई....

Update: 2022-01-20 09:02 GMT

PM मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को BJP देगी सोने की अंगूठी, AAP और कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोले - ये फ्री रेवड़ी नहीं हैं?

PM Narendra Modi : वर्ल्ड इकनोमिक फोरम (WEF) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जुबान लड़खड़ा गई थी जिसके बाद विपक्ष समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो साझा कर उनपर तंज कसा था। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर उनकी जुबान एक बार फिर फिसल गई। उनका वीडियो फिर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगा है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी (Brahmakumari) संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वह अपनी सरकार के बहुचर्चित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और देश में बढ़े लिंगानुपात का श्रेय खुद की सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को दिया। लेकिन इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई औ वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह बेटी पटाओ बोल पड़े।

अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (EX IAS Surya Pratap Singh) ने उनके कार्यक्रम का एक हिस्सा ट्वीट करते हुए लिखा- 'बेटी पटाओ??? आज फिर टेलीप्रांपटर ने धोखा दे दिया क्या? '

भाकपा माले (CPIML) की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन (Kavita Krishnan) ने भी तंज कसते हुए लिखा- परम मूर्ख..बेटी बचाओ बेटी पटाओ कह रहे हैं, टेलीप्रांपटर पढ़कर भी गड़बढ़ कर रहे हैं। 

उत्तराखंड कांग्रेस ने भी निशाना साधते हुए लिखा- ये है हमारे देश के प्रधानमंत्री गौर से सुनिए : मोदी जी - बेटी बचाओ बेटी पटाओ।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- "बेटी बचाओ बेटी पटाओ" ये किस अभियान की बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी???

कांग्रेस के मीडिया  पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर लिखा- ये मोदी जी ने कौन सा अभियान लॉंच किया? "बेटी बचाओ बेटी पटाओ" क्या nonsense बात कर रहे है? या सुनने में त्रुटि है? या फिर यहाँ भी #TeleprompterPM ?

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- आज फिर टेलीप्रॉम्प्टर मशीन फेल हो गई। प्रधानमंत्री जी बेटी_पटाओ बोल रहे हैं। चाचा जी अब रहने दो। झूठ पढ़ना बन्द करो। समाजवादी पार्टी को अब यूपी में आप सरकार बनाने से नहीं रोक सकते।


Tags:    

Similar News