Police Posts Vacant In Country : देशभर में पांच लाख से ज्यादा पुलिस के पद खाली, नागालैंड में नियुक्त हैं सबसे ज्यादा कर्मी
Police Posts Vacant In Country : देश में पुलिस के कुल 26 लाख 23 हजार 225 पद स्वीकृत हैं जिसमें 20 लाख 91 हजार 488 पुलिस तैनात हैं जबकि देश के अलग-अलग राज्यों में पांच लाख 31 हजार 737 पद खाली पड़े हैं....
प्रीति भारद्वाज की रिपोर्ट
Police Posts Vacant In Country : हर वर्ष देश में अपराध (Crime) की संख्या और तरीके में बदलाव हो रहा है लेकिन इस अनुसार पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। देशभर में स्वीकृत पुलिस (Police) के पदों में से भी पांच लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं जबकि नागालैंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां पुलिस के स्वीकृत पद से 1375 पुलिस ज्यादा नियुक्त हैं।
देश में पुलिस के कुल 26 लाख 23 हजार 225 पद स्वीकृत हैं जिसमें 20 लाख 91 हजार 488 पुलिस तैनात हैं जबकि देश के अलग-अलग राज्यों में पांच लाख 31 हजार 737 पद खाली पड़े हैं। देशभर में करीब 21 फीसदी पुलिस के पद खाली पड़े हैं।
पुलिस के खाली पड़े पदों की वजह से पुलिस वालों को चौबीस घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है और एक-एक जांच अधिकारी के पास इतने केस होते हैं कि जांच में भी देरी होती है। पुलिस के खाली पड़े पदों की वजह से ही लाखों की संख्या में मामले अनसुलझे रह जाते हैं।
वर्ष-2020 के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 42 लाख 54 हजार 356 केस दर्ज किये गए। केस की इतनी संख्या के सामने पुलिस की यह संख्या बेहद कम है, क्योंकि लाखों की संख्या में पुलिस बल वीआईपी और वीवीआईपी सुरक्षा में लगा होता है। वर्ष-2020 में हत्या के 29193, लापरवाही से मौत के एक लाख 26 हजार 779, हत्या के प्रयास 57 हजार 831, दहेज हत्या के 6966, दुष्कर्म के 28046, चोरी के चार लाख 93 हजार 172, जान से मारने की धमकी के एक लाख 15 हजार 297 मामले दर्ज हुए।