भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के घर नोटिस पहुंची पुलिस, नेहा ने पूछा किसके इशारे पर किया जा रहा परेशान

Bhojpuri singer Neha Singh Rathore : नेहा सिंह राठौर कहती हैं, उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता की दाद देनी पड़ेगी। कल कानपुर देहात पुलिस मेरे घर अंबेडकर नगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा आई और आज ये लोग दिल्ली भी पहुंच गए...

Update: 2023-02-22 02:22 GMT

योगी सरकार पर बरसीं नेहा सिंह राठौर

Bhojpuri singer Neha Singh Rathore  : यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर के घर यूपी पुलिस नोटिस लेकर पहुंची। इस जानकारी को साझा करते हुए नेहा सिंह राठौर कहती हैं, उत्तर प्रदेश पुलिस की सक्रियता की दाद देनी पड़ेगी। कल कानपुर देहात पुलिस मेरे घर अंबेडकर नगर जाकर मेरे ससुर जी को नोटिस थमा आई और आज ये लोग दिल्ली भी पहुंच गए।

नेहा सिंह राठौर पुलिस नोटिस थमाने का वीडियो साझा करते हुए पूछती हैं, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सिर्फ सरकार से ही सवाल क्यों पूछती हूं! आप बताइए... सवाल किससे पूछा जाना चाहिए? विपक्ष से सवाल पूछने के लिए तो सरकार ने सरकारी कवियों की फौज तैयार कर रखी है... कोई तो होना चाहिए जो सरकार से सवाल पूछे!'

Full View

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने नेहा को कल मगलवार 21 फरवरी की शाम को नोटिस थमाया है। कहा जा रहा है कि इसमें नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैंं पुलिस ने नोटिस दिया है जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया हैं इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त यूपी में का बा गाना काफी सुर्खियों में रहा था और अब एक बार फिर यूपी में का बा 2 गाना सोशल मीडिया में चर्चा का विषय है, जिसमें उन्होंने कानपुर में दीक्षित परिवार की मां-बेटी को बुल्डोजर से रौंदे जाने का विषय अपने गाने में उठाया है।

यूपी पुलिस ने किये हैं ये सात सवाल

1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.

2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.

5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.

6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.

7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.

Full View

जानकारी के मुताबिक नेहा सिंह राठौर को जो नोटिस थमाया गया है, उसके अंत में लिखा गया है कि आपके इस गीत के कारण समाज को वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई, अतः आपसे उक्त वीडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है। उक्त नोटिस की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि आपका जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आपके विरुद्ध आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

मूल रूप से बिहार के कैमूर जनपद की रहने वाली भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते कई गाने गाये हैं जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित भी रहते हैं। 

Tags:    

Similar News