Pornography Case : 61 दिन बाद राज कुंद्रा आए जेल से बाहर, 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

Pornography Case : पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी, जिसपर शिल्पा ने कहा था कि उनका राज के ऐप से कोई लेना देना नहीं है...;

Update: 2021-09-20 18:37 GMT
raj kundra case

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को मिली जमानत (file photo)

  • whatsapp icon

Pornography Case (जनज्वार) : राज कुंद्रा पोर्न मामले में बीती 17 सितंबर को बालिग फिल्में (Pornography Case) बनाने और उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए  प्रसारित करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।

इससे पहले गुरुवार 16 सितंबर को, मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ अदालत में सूचीबद्ध आरोपों में 1400 पन्नों का चार्जशीट (Chargesheet) दायर किया था। राज कुंद्रा ने शनिवार 18 सितंबर को यह कहते हुए जमानत का अनुरोध किया था कि उन्हें इस मामले में 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है और आरोप पत्र में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो अश्लील फिल्में बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

गौरतलब हो कि, राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 20 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक हर तरफ हड़कंप मच गया था। इंडस्ट्री की कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज और मॉडल्स ने कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि, पोर्नोग्राफी (Pornography) का मामला सबसे पहले फरवरी महीने में सामने आया था। जब कई पीड़ितों ने कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अश्लील फिल्में बनवाकर उसे अपने ऐप पर अपलोड किया। इसके अलावा भी राज कुंद्रा पर कई मॉडल्स ने भी गंभीर आरोप लगाए है।

जिनमें पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा समेत अन्य कई मॉडल्स भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी पूछताछ की थी, जिसपर शिल्पा ने कहा था कि उनका राज के ऐप (App) से कोई लेना देना नहीं है, और वो इनसब के बारे में नहीं जानती थीं।

अपनी सफाई में कुंद्रा भी पुलिस को कई बार ये कह चुके हैं, कि वो जो फिल्में बनाते थे वो पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिका (Erotica) थी। इस सहित उनके एकाउंट में रूपयों के हेरफेर की बात भी सामने आईं थीं। जिनका यूपी के भी कई शहरों से कनेक्शन निकला था। बहरहाल, अदालत ने कुंद्रा को निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।

Tags:    

Similar News