Prayagraj Crime News : 'वह सिर्फ हमारी ही नहीं, आप सभी की बेटी थी' रेप पीड़िता के पेरेंट्स ने लिखा फेसबुक पर भावुक पोस्ट, पढ़कर कांप जाएगी रूह
Prayagraj crime News : पीड़िता के माता-पिता ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'साहब हम गरीब लोग हैं, सोचा था कि बेटी पढ़कर कुछ बन जाएगी, लेकिन दरिंदों ने वहां सपना भी चकनाचूर कर दिया...
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों बीए की छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट को पढ़कर किसी की भी रूह कांप जाएगी।
माता-पिता ने बयां किया अपना दर्द
पीड़िता के माता-पिता ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'साहब हम गरीब लोग हैं। सोचा था कि बेटी पढ़कर कुछ बन जाएगी, लेकिन दरिंदों ने वहां सपना भी चकनाचूर कर दिया। सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हमारी हैसियत नहीं कि हम बेटे की लड़ाई लड़ सकें। आप से गुजारिश है कि वह सिर्फ हमारी नहीं, आप सब की बेटी थी। इस लड़ाई में आप सब मेरा साथ दीजिए। हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि उसे इंसाफ दिलाएं।'
लोगों ने सहयोग का दिया आश्वासन
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई यह भावुक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़िता के पेरेंट्स के इस पोस्ट पर सभी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे। किसी ने कहा कि आपकी बेटी हमारी बेटी हैं। उसके लड़ाई में हम सब आपके साथ हैं। जिस पर लोगों ने ना सिर्फ प्रतिक्रिया दीं बल्कि बेटी को इंसाफ दिलाने की मुहिम में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। कई लोगों ने माता-पिता को आर्थिक मदद देने की भी बात कही है।
10 महीने पहले ऑनलाइन क्लास में हुई थी दोस्ती
अमन सिंह राजपूत, पवन सिंह का पुत्र है। यह ग्राम सिधौना मेहनाजपुर आजमगढ़ का रहने वाला है। अमन और छात्रा एक ही डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट हैं। 10 महीने पहले ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी। अमन कुछ महीने बाद से ही छात्रा के चरित्र पर शक करने लगा था। जब भी छात्रा का मोबाइल इंगेज जाता था तो अमन छात्रा को फोन कर गाली गलौज करता था। उसपर शक करता और कहता था कि उसके कई अन्य लड़कों के साथ संबंध हैं।
छात्रा अमन को भरोसा दिलाती रही कि वह केवल उसी से प्यार करती हैं पर शक ने अमन को अंधा बना दिया था। छात्रा जो कभी उसकी प्रेमिका थी, उसे अमन ने सबक सिखाने की सोची। यहीं से अमन ने छात्रा के जीवन का सुख-चैन छीन लिया। अमन के व्यवहार से छात्रा काफी तनाव में रहने लगी थी। इस बात की जानकारी छात्रा की रूममेट को थी।
प्रेमी ने ही छीन ली जिंदगी
अमन का कलयुगी प्रेम अब भयानक रूप धारण कर चुका था। 26 जनवरी शाम को अमन ने छात्रा को आईईआरटी के पास जंगल में मिलने बुलाया था। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, कहासुनी हाथापाई में बदल गई। झगड़े के बीच अमन ने छात्रा के मुंह पर घुसा मार दिया और वह जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद अमन ने उसका मुंह दबा दिया और दुष्कर्म किया। छात्रा मरने की हालत पर पहुंच गई। अमन छात्रा को वहीं कुएं की जगत के पास छोड़ कर भाग गया। इसके बाद बाहर निकल कर उसने अपने दोस्त दीपक यादव को फोन लगाया। उसका दोस्त दीपक एक अन्य युवक निखिल कनौजिया के साथ वहां पहुंचा। जिसके बाद तीनों फिर से घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय रात के करीब 8:00 बज रहे थे।
उस समय छात्रा का शव कुएं की जगत पर नहीं मिला। उस जगह छात्रा का बैग पढ़ा हुआ था, जिसमें उसकी नोटबुक थी और उस पर छात्रा का नाम लिखा हुआ था। साथ ही मास्क, दुपट्टा और लोवर रखा हुआ था। तीनों को छात्रा की डेड बॉडी कुएं में दिख जाती है। इसके बाद तीनों छात्रा के बैग समेत अन्य सामान को भी कुएं में फेंक कर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर अमन और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था।