Prophet Mohammad Comment Row : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बोले- सरकार ने बहुत कम और देर से की कार्रवाई

Prophet Mohammad Comment Row : समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, किसी इस्लामिक देश में अगर ऐसा बयान दिया गया होता तो बयान देने वाले को मौत की सजा मिलती। वहां इसे ईशनिंदा माना जाता। लेकिन भारत की सरकार और बीजेपी लंबे समय तक चुप्पी साधे रही। अगर वो बयान के तुरंत बाद नुपुर पर एक्शन ले लेती तो ये बखेड़ा खड़ा नहीं होता। सरकार की चुप्पी समझ से परे जान पड़ती है...

Update: 2022-06-08 15:30 GMT

Prophet Mohammad Comment Row : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बोले- सरकार ने बहुत कम और देर से की कार्रवाई

Prophet Mohammad Comment Row : बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के पैगंबर पर दिए विवादास्पद बयान (Prophet Mohammad Row) पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस मामले में कहा है कि इस तरह के विवादास्पद बयान के बाद भारत सरकार की ओर से जो कार्रवाई की गयी वह बहुत कम और देर से की गयी है। उनका कहना था कि भारत में शीर्ष पदों पर बैठे लोग इतने संवेदनशील मामले में भी चुप रहे। उन्होंने एक बड़ी आबादी की भावनाओं का ख्याल नहीं किया गया। इस तरह के बयान से उन्हें ठेस पहुंची हैं

समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि, किसी इस्लामिक देश में अगर ऐसा बयान (Prophet Mohammad Row) दिया गया होता तो बयान देने वाले को मौत की सजा मिलती। वहां इसे ईशनिंदा माना जाता। लेकिन भारत की सरकार और बीजेपी लंबे समय तक चुप्पी साधे रही। अगर वो बयान के तुरंत बाद नुपुर पर एक्शन ले लेती तो ये बखेड़ा खड़ा नहीं होता। सरकार की चुप्पी समझ से परे जान पड़ती है। नसीर ने कहा कि कोई मुस्लिम अपने अधिकार की बात करता है तो उस पर ही निशाना साधा जाता है। आखिर हम हर किसी को भारतीय की तरह क्‍यों नहीं देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा कोई आम कार्यकर्ता या फ्रिंज एलिमेंट नहीं बल्कि वो सत्ताधारी दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। उन्हें ऐसा नहीं लगता कि शीर्ष नेतृत्व की मंज़ूरी के नुपुर ने ये बात (Prophet Mohammad Row) कही। उलटे वो ये भी कह रही हैं कि हिंदू देवी देवताओं पर भी अपमानजनक टिप्पणियां की जाती हैं। अभिनेता ने कहा कि वो चुनौती देते हैं कि अगर उन्हें कोई वीडियो क्लिप दिखा दी जाए, जिसमें कोई मुसलमान हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा हो। उनका कहना था कि वो उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी ऐसे नफरत फैलाने वाले को चुप कराने का काम करेंगे।

फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि पीएम मोदी यदि चाहते हैं कि सांप्रदायिकता का ये जहर (Prophet Mohammad Row) न फैले तो उन्हें खुद आगे आना होगा। केवल मोदी ही ऐसे लोगों पर लगाम कस सकते हैं। बीजेपी में किसी और नेता के नियंत्रण में ये लोग नहीं आने वाले। ऐसे लोगों को नियंत्रण के लिए पीएम को खुद ही पहल करनी पड़ेगरी। एक बार वो सख्त तेवर दिखाएं तो ऐसे तत्व खुद ही शांत पड़ जाएंगे।

आपको बता दें ​भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद बयान (Prophet Mohammad Row) दिया था। उसके बाद ही उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा फैली थी। कानपुर में हुई इस हिंसा को नुपुर शर्मा के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके बाद कतर और साउदी अरब समेत कई इस्लामिक देशों ने इस पर नाराजगी जताई थी। कई देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी आपत्ति दर्ज करयी थी। उसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था। 

Tags:    

Similar News