Punjab News : पंजाब के तरनातारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला, पूरे पंजाब में अलर्ट

Punjab News, Tarn Taran Police Station attacked: पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran) में आतंकी हमले की सूचना मिली है। बीती रात तरनतारन पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया।

Update: 2022-12-10 06:24 GMT

Punjab News, Tarn Taran Police Station attacked: पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran) में आतंकी हमले की सूचना मिली है। बीती रात तरनतारन पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के तरनतारन जिले से रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार से फायरिंग की गई है। हालांकि हमले में किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ बिल्डिंग को क्षति पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है रॉकेट पहले कहीं और गिरा फिर डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन आया है। हमले के तार खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जोड़े जा रहे हैं। हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। बता दें कि जिस गांव में हमला हुआ वह गांव कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक का घर है। फिलहाल अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

जानकारी के मुताबिक, रॉकेट रात करीब एक बजे के आसपास दागा गया था। अज्ञात हमलावरों ने जिस समय साजिश को अंजाम दिया, उस समय थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। हमले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया। हमले के बाद से पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News