इलाज मांगती मालधन की बीमार जनता को नशा बांट रही पुष्कर सिंह धामी सरकार, महिलाओं ने दिया धरना

भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान निकालने की जगह उत्तराखंड में गांव गांव में शराब बेचकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। मालधन के लोग इलाज मांग रहे हैं और भाजपा सरकार नशा दे रही है...

Update: 2025-05-03 14:49 GMT

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर स्थित मालधन में खोली गई शराब की दुकान बंद करने, कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज 3 मई को महिला एकता मंच के आह्वान पर महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मालधन में शराब की दुकान के समक्ष चक्का जाम कर धरना शुरू कर दिया। प्रशासन व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में महिलाओं ने दिन रात का धरना प्रारंभ कर दिया है।

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पहले महिलाओं मुकदमों का डर दिखाकर जाम खुलवाने की कोशिश की, परंतु महिलाओं द्वारा दिन रात के धरने पर अडिग रहने तथा जेल व लाठी खाने के लिए भी तैयार रहने की चेतावनी के बाद मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने जन भावनाओं का सम्मान करने की घोषणा करते हुए शराब की दुकान पर तालाबंदी कर दी।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है तो उसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी जाए। मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुसार चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व इमरजेंसी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उन्होंने रामनगर चिकित्सा अधीक्षक से वार्ता आयोजित कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

Full View

उपजिलाधिकारी द्वारा शराब की दुकान पर तालाबंदी व आश्वासन के बाद महिला एकता मंच ने चक्का जाम व धरना स्थगित कर दिया‌ तथा इसे मालधन की जनता के संघर्ष की जीत बताया तथा कहा कि महिलाओं को नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रहेगा।

सरस्वती जोशी ने सभा का संचालन करते मालधन क्षेत्र की जनता व सहयोगी संगठन व जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जनता को रोजगार चाहिए, अस्पतालों में डॉक्टर व इलाज नहीं है, स्कूलों में शिक्षक नहीं है। परंतु भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान निकालने की जगह उत्तराखंड में गांव गांव में शराब बेचकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। मालधन के लोग इलाज मांग रहे हैं और भाजपा सरकार नशा दे रही है।

महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि मालधन में कहीं भी यदि शराब की दुकान खोलने की कोशिश की गई तो पुनः धरना व चक्का जाम शुरू कर दिया जाएगा।

सभा को समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, ग्राम प्रधान पुष्पा, हरीश लाला, कांग्रेस नेता रंजीत रावत, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी, महिला एकता मंच की ललिता रावत, पुष्पा चंदोला, विनीता टम्टा, देबी आर्य, भगवती आर्य, गंगा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मालधन क्षेत्र के कौने कौने से बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाओं ने भागीदारी की।

Tags:    

Similar News