Godi Media: गोदी पत्रकार जो सवाल पूछते हैं वो उनके अपने नहीं बल्कि नागपुर से बनकर आते हैं- राकेश टिकैत

Godi Media: 'हम पत्रकार आप लोगों के इतने निशाने पर क्यों रहते हैं?' जिसका राकेश ने जवाब दिया कि, 'वो तो मुझे पता है कौन से पत्रकार हैं, मैं भी जानता हूँ आप लोगों के सवाल कहीं और से आते हैं...

Update: 2022-01-12 04:27 GMT

(गोदी मीडिया पर भारी पड़ रहे राकेश टिकैत)

Godi Media: देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं। इनमें सबसे अहम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) मानकर चला जा रहा है। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे तमाम गोदी एंकर और एंकरायें नेताओं के निशाने पर चढ़ रहे हैं। तमाम नेता उनके अपने ही मंच पर उनकी मजे की बेइज्जती भी कर दे रहे हैं।

अभी हाल ही में आज तक की एंकरा अंजना ओम कश्यप का अखिलेश से बहस करना भी गोदी और मोदी मीडिया की पुष्टि करने के लिए काफी रहा। इसके बाद कल की 11 जनवरी को आज तक के प्रोग्राम पंचायत आजतक के कार्यक्रम में बैठे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कार्यक्रम की एंकरा चित्रा त्रिपाठी को बातों ही बातों में कई बार अहसास कराया कि वो किस लेवल के पत्रकार हैं।

Full View

किसान नेता टिकैत ने चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) को यहां तक कह डाला कि अब आप पत्रकारों को एक दल बनाकर चुनाव लड़ लेना चाहिए। राकेश ने चित्रा से कहा कि, '2-3 तो तुम लोग ही हो, बाकी और दूसरे चैनलों में भी कुछ लोग हैं इन सबकी एक टीम बनाकर चुनाव लड़ लो। सारा रोड़ा ही पटाय जाएगा।'

टिकैत की इस बात पर एंकरा ने कहा, 'हम पत्रकार आप लोगों के इतने निशाने पर क्यों रहते हैं?' जिसका राकेश ने जवाब दिया कि, 'वो तो मुझे पता है कौन से पत्रकार हैं, मैं भी जानता हूँ आप लोगों के सवाल कहीं और से आते हैं।' 'कहां से आते हैं?' चित्रा ने पूछा तो टिकैत ने कहा कि, 'आप सबके ये जो सवाल होते हैं वो आपलोगों के नहीं होते हैं, ये सवाल जो ऊपर बैठे हैं वहां से आते हैं। आपलोगों के लिए नागपुर से सवाल लिखकर आते हैं।'

राकेश टिकैत ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि, 'एक दिन मेरे पास 5 अलग-अलग चैनलों के पत्रकार आये। लेकिन मुझे तब ताज्जुब हुआ कि उन पांचों पत्रकारों के जो सवाल थे...ने, वे एक जैसे ही थे। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें कोई और सवाल देकर भेजन लाग रहा। बताओ फिर के गलत कह दी मैंने। भाई जो दिख रया वो कहेंगे नहीं..वही तो कहा जायेगा जो दिखेगा।'

Tags:    

Similar News