Rail Accident : महाराष्ट्र में भयंकर रेल हादसा, गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 50 से ज्यादा घायल

Rail Accident : रेल हादसा उस समय हुआ जब गोंदिया ( Gondia ) में रायपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक यात्री ट्रेन ने टक्कर मार दी।

Update: 2022-08-17 03:20 GMT

Rail Accident : महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के गोंदिया ( Gondia ) से भयंकर रेल हादसे ( Rail Accident ) की खबर है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के गोंदिया में एक ट्रेन हादसा हो गया है। यहां एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हादसे के दौरान तीन डिब्बा पटरी से उतर गए। यह ट्रेन रायपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक यात्री ट्रेन ने टक्कर मार दी।

सही सिग्नल न मिलना बनी हादसे की वजह

न्यूज एजेंसी एएनआई ने रेलवे के हवाले से बताया है कि एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची वैसे ही वहां एक ही पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल नहीं मिलने के कारण यह हादसा हुआ है। 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें 13 को मामूली चोटें हैं। 

Tags:    

Similar News