Raj Kundra Porn Case : शर्लिन चोपड़ा का शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर बड़ा आरोप, 'मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी गई'
Raj Kundra Porn Case : शर्लिन ने नोटिस की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था, वहीं, अब उन्होंने इस मामले पर स्टेटमेंट जारी कर राज और शिल्पा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं..
Raj Kundra Porn Case : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ा पोर्न वीडियो केस (Raj Kundra Porn Case) बीते दिनों जबरदस्त सुर्खियों में रहा था। इस बीच कई सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) ने इस केस को लेकर अपनी राय जाहिर की थी। लेकिन उस दौरान शर्लिन चोपड़ा (Sherilyn Chopda) ने कुछ ऐसे कह दिया था जिसके बाद उन्हें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया था।
शर्लिन ने नोटिस की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया था। वहीं, अब उन्होंने इस मामले पर स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें शर्लिन ने राज और शिल्पा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने कहा कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj kundra) पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी।"
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शर्लिन ने ये भी कहा है, "उन्होंने अब मुझे मानहानि का नोटिस भेजा, लेकिन मैं डरूंगी नहीं। मैं पुलिस से मेरा बयान दर्ज करने का अनुरोध करती हूं।" शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj kundra) पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह बात कही है।
शर्लिन ने कहा, "शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी और अब मुझे मानहानि का नोटिस भेजा, लेकिन मैं डरूंगी नहीं। मैं, पुलिस से मेरा बयान दर्ज करने का अनुरोध करती हूं ताकि मेरी शिकायत पर संज्ञान लिया जा सके। मानसिक प्रताड़ना के लिए 75 करोड़ रुपये मांगने का जवाब नोटिस भेज चुकी हूं।"
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने खुद को पोर्न रैकेट का विक्टिम बताया था। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 17 नवंबर को होने वाली है। इससे पहले शर्लिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा था, "एक महिला को एब्यूज के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सजा नहीं मिलनी चाहिए।"
उन्होंने कहा था, "हिम्मत का मतलब यह नहीं है कि आप डरेंगे ही नहीं, बल्कि हिम्मत का मतलब यह है कि कोई डर आपको रोक नहीं सकता।"