Raj Thackeray News: MNS चीफ राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, भाजपा नेता ने किया था विरोध

Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) पांच जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरान करने वाले थे।

Update: 2022-05-20 05:26 GMT

Raj Thackeray News: MNS चीफ राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, भाजपा नेता ने किया था विरोध

Raj Thackeray News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) पांच जून को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरान करने वाले थे। लेकिन उनका अब अयोध्या का दौरा रद्द हो गया है। सूत्रों का कहना है कि मनसे चीफ राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray Ayodhya Tour Canceled) अयोध्या दौरे पर नहीं जाएंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया की उनका अयोध्या (Ayodhya) दौरा किस कारण रद्द हुआ है।

बता दें कि हाल ही के दिनों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने राज ठाकरे की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध किया था। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था, जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेंगे, तब तक उन्हें यूपी (Uttar Pradesh) की जमीन पर कदम भी नहीं रखने दिया जाएगा। 5 जून 2022 को राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा (Raj Thackeray Ayodhya Yatra) प्रस्तावित थी।

मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, मनसे चीफ राज ठाकरे पर वर्ष 2008 में 'मराठी मानुस' के समर्थन में आंदोलन के दौरान रेलवे की परीक्षा देने के लिए मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारतीयों के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है। मनसे चीफ ने बीते महीने महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर आवाज बुलंद की थी। ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि 3 मई को सभी मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो, कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाएंगे।

राज काठरे ने किया ट्वीट

मनसे चीफ राज ठाकरे ने आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। राज ठाकरे ने लिखा, अयोध्या दौरा फिलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। राज ने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, वह 23 मई 2022 को पुणें में होने वाली रैली में आएं, फिर दौरे के बारे में आगे ज्यादा जानकारी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News