Rajasthan Road Accident : बारातियों की कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 8 सदस्यों की दर्दनाक मौत
Rajasthan Road Accident : राजस्थान के बारमेड़ में बीते सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, बता दें कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।
Rajasthan Road Accident : राजस्थान ( Rajasthan Road Accident ) के बारमेड़ ( Barmer ) से सड़क दुर्घटना (Rajasthan Road Accident) की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि यहां राजस्थान (Rajasthan Road Accident) के बारमेड़ (Barmer) में बीते सोमवार देर रात एक भीषण सड़क (Rajasthan Road Accident) हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी कार से बारात में शामिल होकर शादी समारोह मी जा रहे थे।
कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा गुड़ामालानी थाने के बाटा फांटे के पास हुआ है। जालोर के सेडिया निवासी एक परिवार बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी जा रहे थे। कार में परिवार के नौ लोग सवार थे। इसी दौरान गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फांटे के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही छह लोगों ने दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
हादसा ( Rajasthan Road Accident ) इतना भयानक था कि कार बुरी तरीके से पिचक गई। वहीं ट्रक भी आगे जाकर सड़क पर पलट गया। अन्य गाड़ियों में सवार बरातियों ने गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को निकाला। उसके बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटना ( Rajasthan Road Accident ) में पूनमाराम पुत्र ढीमाराम, प्रकाश पुत्र पेमाराम, मनीष पुत्र पूनमाराम, प्रिंस पुत्र मांगीलाल, भागीरथराम पुत्र पोकराराम समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं मांगीलाल पुत्र नैनाराम और बुद्धराम पुत्र कानाराम को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं एक गंभीर घायल का सांचौर अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)