Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में BJP चारों खाने चित्त', कांग्रेस ने 3 सीटों पर किया कब्ज़ा

Rajya Sabha Election 2022: देश के चार चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हुआ है। इन चारों राज्यों में मुकाबला जोरदार रहा, क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे।

Update: 2022-06-10 17:15 GMT

file photo

Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने इसमें जीत हासिल की है। कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी की जीत हुई है। वहीं बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत हासिल की है। निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है।

दिलचस्प मुकाबले में Congress का एक वोट रिजेक्ट हुआ, वहीं BJP का एक वोट कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को मिला। घनश्याम तिवाड़ी को बीजेपी के 71 में से 43 विधायकों के वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43, मुकुल वासनिक को 42 और प्रमोद तिवारी को 41 वोट मिले। बीजेपी जिस निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के जरिए इस मुकाबले को रोचक बनाने में जुटी थी, उन्हें सिर्फ 30 वोट ही मिले। परिणाम के बाद कांग्रेस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई।

वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव की अभी तक काउंटिंग शुरू नहीं हो पाई है दोनों तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत भेजी गई है। बीजेपी ने महा विकास आघाड़ी के तीन वोट को लेकर आपत्ति जताई है और उसे कैंसल करने की मांग की है।

इसमें एनसीपी के जितेंद अहवाड, कांग्रेस की यशोमति ठाकुर और शिवसेना के सुहास कांदे का वोट है। इनपर दूसरे के हाथ में बैलेट पेपर देने का आरोप है। वहीं MVA ने रवि राणा द्वारा हनुमान चालीसा दिखाने और सुधीर मुनगंटीवार द्वारा बैलेट पेपर चंद्रशेखर बावनकुले के हाथ में देने पर आपत्ति जताई है। अब पूरे घटनाक्रम का तीन एंगल से वीडियो फुटेज केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है। चुनाव आयोग फुटेज की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News