राकेश टिकैत को फोन कॉल में जान से मारने की धमकी, कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज

शिकायत में बताया गया है कि राकेश टिकैत के नंबर पर पहले अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप मेसेज किए गए, जिसमें उन्हें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भेजा गया...

Update: 2021-05-22 10:53 GMT

'भाजपा को जनता ने नहीं, ईवीएम ने दिया वोट'- राकेश टिकैत

जनज्वार डेस्क। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन कॉल पर धमकी देने और 11 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला प्रभारी जय कुमार की ओर से कौशांबी थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शिकायत में पुलिस को पांच नंबर दिए गए हैं, जिनसे मेसेज और कॉल आए हैं। आरोप है कि ऐसा राकेश टिकैत की छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है। पुलिस नंबर को ट्रेस कर रही है।

शिकायत में बताया गया है कि राकेश टिकैत के नंबर पर पहले अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप मेसेज किए गए, जिसमें उन्हें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भेजा गया।

Full View

इन मेसेज के बाद दो अन्य नंबरों से कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि मेसेज करने वाला व्यक्ति उन्होंने बदनाम करने की धमकी देकर वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है।

Tags:    

Similar News