Ramnagar News : पत्रकार का वीडियो हुआ वायरल, खनन वाहनों से पैसे मांगने का आरोप

Ramnagar News : आरोपों के दायरे में आये कुलदीप से घटना की बाबत मालूम किया गया तो उन्होंने अपने साथ यह घटना कोसी नदी के कालूसिद्ध गेट पर होना स्वीकार करते हुए बताया कि वह वहां कवरेज के लिए गए थे....

Update: 2022-03-30 12:04 GMT

Ramnagar News : पत्रकार का वीडियो हुआ वायरल, खनन वाहनों से पैसे मांगने का आरोप

Ramnagar News : रामनगर के एक पत्रकार पर कोसी नदी (Kosi River) से उपखनिज लेकर जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली (Extortion) का प्रयास किये जाने का आरोप लगा है। मौके पर कुछ लोगों ने तथाकथित अवैध वसूली का प्रयास कर रहे पत्रकार की वीडियो बना ली। जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया गया। बुधवार को हुई वायरल वीडियो की घटना सोमवार की बताई जा रही है।

घटनाक्रम के अनुसार नगर के एक पत्रकार कुलदीप अग्रवाल (Journalist Kuldeep Agarwal) की बुधवार को कोसी नदी के कालूसिद्व निकासी गेट पर मौजूदगी की एक वीडियो पत्रकारों के वाट्सअप ग्रुप में सर्कुलेट होने लगी। इस वीडियो में कुलदीप यूके 19-6518 नम्बर की एक कार में अकेले मौजूद है जिसे मौके पर कुछ लोगों ने घेरा हुआ है। एक व्यक्ति इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना रहा है। मौके पर कुलदीप को लेकर लोग अच्छा-खासा हंगामा कर रहे हैं। वहां मौजूद लोग कुलदीप पर गेट से उपखनिज लेकर जाने वाले वाहनों से प्रति वाहन दस-दस रुपये की अवैध वसूली करने का खुला आरोप लगा रहे हैं। जबकि कुलदीप वीडियो बनाने वाले को वीडियो न बनाने की गुजारिश कर रहे हैं।

इस मामले में 'जनज्वार' की ओर से आरोपों के दायरे में आये कुलदीप से घटना की बाबत मालूम किया गया तो उन्होंने अपने साथ यह घटना कोसी नदी के कालूसिद्ध गेट पर होना स्वीकार करते हुए बताया कि वह वहां कवरेज के लिए गए थे। तभी इन लोगों ने इनकी गाड़ी को घेर लिया। कुलदीप का कहना है कि वह मामले की पुलिस में शिकायत कर रहे हैं।


यहां बताते चले कि उत्तराखण्ड में नदियों से खनन का कारोबार राज्य की आर्थिकी में वैध-अवैध दोनो रूप से सहायक है। जितना खनन वैध रूप से होना चाहिए, कहा जाता है कि अवैध उससे भी ज्यादा होता है। इस खनन के अवैध धंधे में अधिकांश स्टोन क्रेशर स्वामियों से लेकर डम्पर स्वामी सब शामिल रहते हैं। सफेद सोना कहे जाने वाले नदियों के नियंत्रित उपखनिज निकासी का वन-विभाग पर जिम्मा है। लेकिन वनकर्मियों व पुलिसकर्मियों पर भी अवैध खनन के धंधेबाजों से सांठगांठ के चलते यह कारोबार निर्बाध रूप से चलता रहता है। राज्य के कई पत्रकारों पर भी इस धंधे की आड़ में मोटी कमाई के आरोप भी यदा-कदा लगते ही रहते हैं। लेकिन यह पहला मामला बताया जाता है कि जब खनन कारोबारियों की ओर से किसी पत्रकार का इस प्रकार वीडियो वायरल किया गया हो।

Tags:    

Similar News