Ramnagar News : मूलभूत सुविधा के आभाव से लोगों में भड़का गुस्सा, वन गांवों में चुनाव बहिष्कार की सुगबुगाहट

Ramnagar News : रामनगर तहसील में पड़ने वाले इन 24 ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने से गुस्साए वन गांव के लोगों ने रविवार को एक बैठक कर अपनी समस्याओं के लिए आगे आकर खुद लड़ने का फैसला लिया है।

Update: 2022-01-03 09:31 GMT

वन गांवों में चुनाव बहिष्कार की सुगबुगाहट

Ramnagar News : मूलभूत सुविधाओं का अभाव झेल रहे इलाके के दो दर्जन वन-गांवों में आने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की सुगबुगाहट होने लगी है। वनगांव में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध न होने से वन गांव के लोग मुखर हो रहे हैं। रामनगर तहसील में पड़ने वाले इन 24 ग्रामों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने से गुस्साए वन गांव के लोगों ने रविवार को एक बैठक कर अपनी समस्याओं के लिए आगे आकर खुद लड़ने का फैसला लिया है।

आमडन्डा खत्ते में रविवार को हुई इस बैठक में वन ग्राम के लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश था कि आजादी के 75 साल व राज्य गठन के 21 साल बाद भी वन गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य, मोबाइल-इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज है।

बैठक में वन गांव से जुड़े लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि सरकार एवं राजनीतिक दलों के द्वारा उनको दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया गया है। राजनीतिक दलो ने उनका केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया तथा उसके बाद उनको उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया गया है। बैठक में इस बात पर को लेकर आपसी मतभेद भी दिखाई दिए। कुछ लोगों ने विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने चुनाव बहिष्कार की बात कही। रविवार की इस बैठक में निर्णय लिया गया है चुनाव व वन गांव की सुविधाओं की बाबत शीघ्र ही अगली बैठक कर सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिया जायेगा। बैठक में चिंताराम, लालमणि, चंदन प्रकाश, मोहम्मद शफी, ललित मोहन कड़ाकोटि, दीपचंद, रेवीराम, प्रेमचंद्र, इंद्र, प्रधान ध्यानी आर्य, नवीन कुमार, रमेश आर्य, गोपाल राम, हरिश्चंद्र, दीपक कुमार, यशपाल नेगी, बंशीधर, पंकज कुमार, लता देवी, इंदिरा देवी, लक्ष्मी देवी, नीमा देवी, कांति देवी, जीवंती देवी, सरस्वती देवी, ललिता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News