Ramnagar News : नशे के खिलाफ रामनगर की सड़कों पर एकजुट हुए देशभर के खिलाड़ी, यजदानी एकेडमी की बड़ी पहल

Ramnagar News : यजदानी एकेडमी के महासचिव व मुख्य कोच मौ. शाहिद खान ने बताया कि मुहल्ले में विद्यालय के निकट तमाम आवारा व नशेड़ियों का जमघट लगा रहता था, महिलाओं और बच्चों का नशेड़ियों के उत्पात के कारण निकलना दूभर था.....

Update: 2022-03-29 11:16 GMT

(नशे के खिलाफ रामनगर की सड़कों पर एकजुट हुए देशभर के खिलाड़ी, यजदानी एकेडमी की बड़ी पहल)

Ramnagar News : उत्तराखण्ड के युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से यजदानी फुटबाल एकेडमी की ओर से उत्तराखण्ड राज्य (Uttarakhand) में पहली बार देशभर के फुटबाल खिलाड़ियों ने नशे के खिलाफ स्पोर्ट्समैन मार्च निकाला। खिलाड़ियों का यह मार्च एकेडमी ग्राउंड से शहर के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में शुरू हुआ। जो खताड़ी, कोटद्वार रोड, शहीद पार्क, लखनपुर, रानीखेत रोड, मुख्य बाजार, कोसी रोड, नंदा लाइन, भवानीगंज, ज्वाला लाइन, कसेरा लाइन, घास मंडी, फायर स्टेशन होते हुए रानीखेत रोड (Ranikhet Road) घनश्याम करगेती सेवा आश्रम पहुंचा। जहां पर सभी ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।

स्पोर्ट्समैन मार्चिंग में यजदानी एकेडमी (Yazdani Academy) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की आयोजित कराई जा रही फुटबाल प्रतियोगिता में राजस्थान, जमशेदपुर, मुंबई, रामनगर टीम के खिलाड़ी हाथों में नशे के खिलाफ लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर "नशे से नाता तोड़ो-खेलों से नाता जोड़ो", "नशे को ना-खेलों को हां" नारे लगाते हुए चल रहे थे।

मार्च को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (The Corbett Tiger Reserve) मुख्यालय कार्यालय के पास शहर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति की आत्मा के साथ-साथ समाज का भी नुकसान करता है। नशामुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के अभिवावकों को भी सचेत तौर पर अपने बच्चों पर नजर रखते हुए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करना होगा। श्री सैनी ने युवाओं को पुलिस की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया।

एकेडमी के संरक्षक आनन्द सिंह नेगी ने बताया कि एकेडमी द्वारा पहले केवल फुटबाल प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन के कारण इस आयोजन की थीम नशे के खिलाफ रखते हुए नशामुक्त समाज से खिलाड़ियों को जोड़ने की पहल की जा रही है।

स्पोर्ट्समैन मार्च संयोजक प्रभात ध्यानी ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड राज्य में बीते लम्बे समय से युवा नशे की चपेट में आकर अपना जीवन खत्म कर रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों से रिश्ता जोड़ने का संदेश दिए जाने के लिए इस मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

यजदानी एकेडमी के महासचिव व मुख्य कोच मौ. शाहिद खान ने बताया कि मुहल्ले में विद्यालय के निकट तमाम आवारा व नशेड़ियों का जमघट लगा रहता था। महिलाओं और बच्चों का नशेड़ियों के उत्पात के कारण निकलना दूभर था। ऐसे में उन्होंने युवाओं को नशे का विकल्प खेल के माध्यम से देने के लिए इस मैदान को रात-दिन करके खेलने लायक बनाते हुए यहां खेल गतिविधियां शुरू कराई। शुरू में स्थानीय युवाओं की टीमें बनाकर छोटे स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया। लेकिन अब एकेडमी की ओर से अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। नशे से दूर रहकर जब यह युवक खेल मैदान पर उतरते हैं तो, अच्छा लगता है। नशामुक्ति के लिए जगह-जगह ऐसे आयोजनों को बढ़ावा दिया जाए तो बहुत हद तक बदलाव हो सकता है।

यजदानी फुटबॉल एकेडमी के संरक्षक आनंद नेगी ने पुलिस, प्रशासन, सामाजिक संगठनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान एकेडमी अध्यक्ष मेजर (सेवानिवृत्त) एनडब्ल्यूआर खान, कोच मौ. शाहिद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी के भारतनंदन भट्ट, लालमणि, मौ. अजीम, मौ. अकरम, जियाउल हक, कमल करगेती, चिंताराम, नंदराम, मौ. जरीफ़ सैफी, देवभूमि व्यापार मण्डल के मनमोहन अग्रवाल, उपनिरीक्षक राशिद हुसैन, शकील अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News