रामनगर में सड़क किनारे नशा कर रहे युवक को उठाकर ले गया आदमखोर बाघ !

गर्जिया की ओर पनोद नाले पर देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास तीन युवक स्कूटी साइड में खड़ी कर नशाखोरी में लिप्त थे। जहां जंगल की झाड़ियों की ओट में शिकार की तलाश में छिपे एक बाघ ने सड़क किनारे बैठे हुए इन लोगों पर हमला कर दिया...

Update: 2022-12-24 16:22 GMT

प्रतीकात्मक फोटो

Ramnagar news। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ शनिवार को एक युवक को अपने जबड़े में दबाकर जंगल में ले गया। घटना सर्पदुल्ली रेंज के पनोद नाले के निकट की है। एक प्रत्यक्षदर्शी राहगीर ने इसकी खबर सर्कुलेट की तो वन विभाग की सक्रिय हुई टीम ने मौके से दो लोगों को पकड़ा है। फिलहाल इन लोगों से पुलिस और वन विभाग के लोग पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन इन लोगों के नशे की हालत में होने के कारण सरकारी अमला इनके बदल रहे बयानों से भ्रमित हो रहा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मौ. शमी पुत्र सलीम निवासी ऊंटपड़ाव, सूरज नेगी उर्फ रवि पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी तथा नफीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्वल स्कूल खताड़ी नाम के तीन युवक एक स्कूटी पर सवार होकर नेशनल हाइवे संख्या 309 पर घूमने के लिए निकल गए।

बताया जा रहा है कि तीनों लोग स्मैक पीने के आदी थे। तीनों लोग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुल्ली रेंज स्थित धनगढ़ी नाले से एक किलोमीटर पहले गर्जिया की ओर पनोद नाले पर देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास तीन युवक स्कूटी साइड में खड़ी कर नशाखोरी में लिप्त थे। जहां जंगल की झाड़ियों की ओट में शिकार की तलाश में छिपे एक बाघ ने सड़क किनारे बैठे हुए इन लोगों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बाघ नफीस को अपने जबड़े में दबाकर सड़क किनारे के दूसरे हिस्से की रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के जंगल में ले गया।

यह पूरा घटनाक्रम देखने का दावा करने वाले वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने लोगों से साझा किया तो खबर वन विभाग को मिलने के बाद रामनगर वन प्रभाग की कोसी व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुल्ली रेंज के वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मियों को यहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में सूरज नेगी उर्फ रवि निवासी इंदिरा कालोनी और च्येपसी पुत्र मौ. शमी निवासी उत्तरी खताड़ी मिले तो यह लोग नशे की अधिकता के कारण टीम को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।

मौके से पकड़े गए दोनों युवकों के बदलते बयानों के बीच वन विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण कराने जा रही है। जबकि इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बाघ जिस युवक को लेकर गया उसका नाम नफीस पुत्र अब्दुल रशीद निवासी नॉर्मल स्कूल खताडी रामनगर है। जबकि बाघ के हमले में बचे युवको के नाम सूरज नेगी उर्फ रवि पुत्र पुत्र पुष्कर सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी, मोहम्मद शमी पुत्र सलीम निवासी ऊंठपडाव रामनगर है।

कोतवाल के अनुसार तीनों युवक मौके पर शराब पी रहे थे। दूसरी ओर इस मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि अभी यह पता नहीं है कि युवक को बाघ ले गया या फिर कोई और। फिलहाल वन कर्मी युवक को तलाश करने में जुटे हैं।

Similar News