Ranchi Latest News: रांची में अभी भी जारी है धारा 144, रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, ऐसे हैं हालात

Ranchi Latest News: शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में भड़की हिंसा के बाद इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है, जहां धारा 144 लागू होने के साथ ही अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है.

Update: 2022-06-12 02:49 GMT

Ranchi Latest News: शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में भड़की हिंसा के बाद इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है, जहां धारा 144 लागू होने के साथ ही अब अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है. शहर के 12 थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि रांची में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। 

दरअसल, बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को देश के अलग अलग राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ. रांची में भी हिंसक भीड़ ने खूब बवाल मचाया. सड़क पर घंटों पत्थरबाजी हुई, जिसके रोकने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.


इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान यहां 2 लोगों की मौत और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद ही रांची में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया था, फिर सभी तरह के इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिए गए..और अब चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.

वहीं रांची में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसआईटी का गठन किया है. दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है, जिसे एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

Similar News