Rashtrapatni Controversy : 2012 में करीबी के 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर मैडम को गुस्सा क्यों नहीं आया? कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

Rashtrapatni Controversy : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में भाषण देते हुए पूरी कांग्रेस को घसीटते हुए माफी की मांग की है, अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है लेकिन अब स्मृति ईरानी लोगों के निशाने पर आ गई हैं...;

Update: 2022-07-30 17:04 GMT
Rashtrapatni Controversy : 2012 में करीबी के राष्ट्रपत्नी कहने पर मैडम को गुस्सा क्यों नहीं आया? कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना

 8 दिसंबर 2022 को अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने घोषणा की कि दिसंबर से मौलाना आजाद फैलोशिप योजना बंद कर दी जाएगी

  • whatsapp icon

Rashtrapatni Controversy : अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद भाजपा के नेताओं ने सदन से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में भाषण देते हुए पूरी कांग्रेस को घसीटते हुए माफी की मांग की है। हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है लेकिन अब स्मृति ईरानी लोगों के निशाने पर आ गई हैं। 

कांग्रेस नेता ने शेयर किया पूराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्विटर पर एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा है कि 'जब Silly Soul के करीबी ने 2012 में तत्कालीन महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को 'राष्ट्रपत्नी' कहा था, तब न तो मैडम को गुस्सा आया और न ही संसद में कोहराम मचा। आखिर ये 'दोगलापन' क्यों स्मृति ईरानी जी।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी साधा निशाना

वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया कि 'स्मृति ईरानी, इस शख्स से आपका व्यक्तिगत परिचय है। इससे आपकी ट्विटर पर काफी बातचीत भी है। फोटो भी साथ में हैं।इसने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को 2012 में राष्ट्रपत्नी कहा था। उस समय आप चुप क्यों थीं?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस का जोरदार विरोध किया। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली और कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। अब कांग्रेस स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगा रही है।

Tags:    

Similar News