Rashtrapatni Row : सोनिया गांधी से अमर्यादित आचरण को लेकर घिरीं स्मृति ईरानी, कांग्रेस ने पूछा - ये कौन सी मर्यादा है?
Rashtrapatni Row : जब सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमा देवी से बात कर रहीं थी उसी वक्त स्मृति ईरानी वहां पहुंच गईं। उनके टोकने पर सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही, मैं रमा देवी से बात कर रही हूं, तो स्मृति ईरानी चिल्लाकर बोलीं - यू डॉंट नो हू आई एम।
Rashtrapatni Row : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Draupdi Murmu ) को राष्ट्रपत्नी ( Rashtrapatni ) कहने को लेकर शुरू हुआ विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में इस मसले पर हंगामे के पूरे आसार हैं। गुरुवार को भाजपा ( BJP ) के आक्रामक रुख के जवाब में कांग्रेस ( Congress ) ने नरम रुख का परिचय दिया था, लेकिन जिस तरह से भाजपा सांसदों ने सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) पर हमला बोला, उसने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। अब कांग्रेस ने सोनिया गांधी से अमर्यादित आचरण को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) को घेरा है। कांग्रेस ( Congress ) ने पूछा है कि ये कौन सी मर्यादा है?
स्मृति पर लगा सोनिया को अपशब्द कहने का आरोप
दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रपत्नी रो तूल पकड़ने के बाद भाजपा सांसद रमा देवी सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) से बात कर रही थीं। स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सोनिया गांधी जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे। अब कांग्रेस ने पूछा कि ये कौन सी मर्यादा है? स्मृति ईरानी राजनीतिक तरीके से अपनी बात रख सकती थीं। क्या एक सांसद साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकती। कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी जी भाजपा की एक सांसद रमा देवी से बात कर रही थीं।
यू डॉंट नो हू आई एम - स्मृति ईरानी
ऐन मौके पर स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) ने सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे। जब सोनिया जी ने उनसे शालीनता से कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही मैं दूसरी सांसद से बात कर रही हूं तो स्मृति ईरानी चिल्लाकर बोलीं यू डॉंट नो हू आई एम ( you don't know who i am ) । कांग्रेस ने बताया कि इस घटना के गवाह कई अन्य पार्टियों के सांसद व कांग्रेस सांसद हैं।
ईरानी का आचरण सियासी मर्यादा के खिलाफ
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) एक वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी की अध्यक्ष है। इसके बावजूद भाजपा सांसद इस तरह के रवैये पर उतारू क्यों हैं? ये संसदीय राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है। राजनीतिक विरोध अपनी जगह, लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है?
भाजपा मांगे माफी
स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) के इस रवैये पर आपत्ति जताते हुए जयराम रमेश ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की है कि वे स्मृति ईरानी के इस आचरण का संज्ञान लें। कांग्रेस पार्टी के अन्य सांसदों ने इस घटना के बारे में आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के इस व्यवहार के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सांसद गीता कौड़ा, ज्योतसना महंत और गौरव गोगोई ने लोकसभा में हुई घटना को शर्मनाक करार दिया है। इन सांसदों का कहना है कि भाजपा की न सिर्फ महिला सांसदों, बल्कि पुरुष सांसदों ने भी अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
ये है पूरा मामला
दरअसल आज 28 जुलाई को कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने के खिलाफ लोकसभा में शुरुआती हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी सांसद सदन से बाहर जा रहे थे। इसी बीच सत्ता पक्ष, विशेषकर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। इस पर सदन से बाहर जाती कांग्रेस अध्यक्ष सदन में वापस आईं और भाजपा की महिला सांसद रमा देवी से बात करने लगीं कि आखिर उनका नाम क्यों लिया जा रहा है। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी भी वहां आ गईं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष ( Sonia Gandhi ) के साथ नोक-झोंक में कथित तौर पे अमर्यादित टिप्पणियां की।