Ratna Pathak Shah Trolled : 'शिक्षित औरतें नहीं करतीं ये पागलपन', नसरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक का करवाचौथ पर भड़काऊ बयान

Ratna Pathak Shah Trolled : रत्ना पाठक शाह ने हिंदू त्योहार करवा चौथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, रत्ना पाठक शाह ने एक इंटरव्यू में इस पर आपत्ति जताई, अब इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है...

Update: 2022-07-29 18:13 GMT

Ratna Pathak Shah Trolled : 'शिक्षित औरतें नहीं करतीं ये पागलपन', नसरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक का करवाचौथ पर भड़काऊ बयान

Ratna Pathak Shah Trolled : रत्ना पाठक शाह ने हिंदू त्योहार करवा चौथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीl अब इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl दरअसल करवा चौथ पर हर वर्ष विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैंl अब रत्ना पाठक शाह ने एक इंटरव्यू में इस पर आपत्ति जताई हैl साथ ही उन्होंने कहा है कि 21वीं सदी की महिलाएं को इस प्रकार की चीजें करते हुए देखना दुख भरा लगता हैl

सोशल मीडिया पर रत्न पाठक हो रही हैं ट्रोल

अब इसे लेकर रत्ना पाठक शाह को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl एक यूजर ने लिखा है कि 'स्कूल गर्ल और अत्याधुनिक महिलाएं हिजाब पहन रही है जोकि फ्रीडम ऑफ चॉइस है जबकि मॉडर्न वीमेन करवा चौथ कर रही हैं, वह दुख की बात है|'

एक यूजर ने लिखा- मेरे विश्वास पर टिप्पणी करने वाले लोग भयावह हैं। मैं करवाचौथ करती हूं क्योंकि मैं एक स्वतंत्र देश में रहती हूं, जहां मैं जो मानती हूं उसका पालन कर सकती हूं। मैं एक आधुनिक महिला हूं क्योंकि मैं दूसरों के बारे में निर्णय नहीं लेती हूं। मैं एक बुद्धिमान महिला भी हूं क्योंकि मैं मेरे अधिकारों को जानती हूं। केवल यही नहीं, और भी कई कॉमेंट्स आएं, जिसमें रत्ना को गलत ठहराया गया।

वहीं एक अन्य ट्रोलर ने लिखा है, 'यह बहुत ही शर्मनाक विचार हैl क्या आप ऐसा जो लैंड या रोजा रखते हैं, उनके बारे में कह सकती हैंl' 

वहीं एक अन्य ने रत्ना पाठक शाह को ट्रोल करते हुए लिखा है, 'रत्ना पाठक शाह पर साराभाई का टाइटल सॉन्ग परफेक्टली बैठता हैl यह जो नजर आते हैं यह तो वह है नहींl'


Full View


Tags:    

Similar News