NDTV छोड़ने के बाद रवीश बोले जनता का प्यार ही मेरी दौलत, सभी को लड़ना है गोदी मीडिया की ग़ुलामी से
अपने यू ट्यूब चैनल पर रवीश पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव रहने लगे थे, शायद इसके पीछे कारण उनका चैनल को छोड़ने की तैयारी ही रही होगी, क्योंकि लंबे समय से एनडीटीवी से जुड़े रहने के दौरान रवीश कभी भी यू ट्यूब पर सक्रिय नहीं रहे...
Ravish Kumar After Resignation : NDTV के चर्चित पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार 30 नवंबर को चैनल से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि पहले प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और उनकी पत्नी राधिका रॉय (Radhika Roy) के इस्तीफे के बाद इस बात के कयास लगाये जाने लगे थे कि जल्द ही रवीश भी चैनल को बॉय कर देंगे। देशभर की बहुतायत जनता जो एनडीटीवी को पसंद करती है, उसका एक बड़ा कारण रवीश रहे हैं, उनके शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम को उनसे प्यार और नफरत करने वाले दोनों देखते थे। अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए रवीश कुमार दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं।
गौरतलब है कि अब अंडानी का मालिकान वाला बन चुका एनडीटीवी के बारे में रवीश का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, सेठ के पास बहुत पैसा है, मगर रवीश नहीं...' उनके इस्तीफे के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कल अपने इस्तीफे के बाद रवीश कुमार ने आज एक ट्वीट किया है, और लिखा है- 'माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है। आपका रवीश कुमार'
गौरतलब है कि अपने यू ट्यूब चैनल पर रवीश पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव रहने लगे थे, शायद इसके पीछे कारण उनका चैनल को छोड़ने की तैयारी ही रही होगी। लंबे समय से एनडीटीवी से जुड़े रहने के दौरान रवीश कभी भी यू ट्यूब पर सक्रिय नहीं रहे, मगर पिछले कुछ समय से वह लगातार अपने यू ट्यूब पर कुछ न कुछ शेयर करते थे।
NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने रवीश कुमार के इस्तीफे के बाद एक मेल लिखा था, 'रवीश ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। रवीश जितना लोगों को प्रभावित करने वाले कुछ ही पत्रकार हैं। यह उनके बारे में मिलने वाली अपार प्रतिक्रिया में दिखता है, वो भीड़ जिन्हें वे अपने इर्द-गिर्द जमा करते हैं, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले प्रतिष्ठित पुरस्कारों और पहचान में दिखता है; और उनकी हर दिन की रिपोर्ट में, जो उन लोगों के अधिकारों और जरूरतों को पूरा करता है जो सेवा से वंचित हैं। रवीश दशकों से NDTV का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उनका योगदान बहुत अधिक रहा है, हम जानते हैं कि जब वह एक नई शुरुआत कर रहे हैं, वे बेहद सफल होंगे।'