Road Accident : चम्पावत में फिर गिरी खाई में कार, हरिद्वार से पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे की मां सहित मौत, पत्नी गंभीर घायल

Road Accident : हादसे की खबर मिलते ही रात में बचाव कार्य शुरू किया गया, घायल महिला को 108 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय चम्पावत भेजा गया है....

Update: 2022-05-13 06:57 GMT

Road Accident : चम्पावत में फिर गिरी खाई में कार, हरिद्वार से पिता का श्राद्ध कर लौट रहे बेटे की मां सहित मौत, पत्नी गंभीर घायल

Road Accident : चम्पावत में एक कार के खाई में गिरने से हरिद्वार (Haridwar) से अपने पिता का श्राद्ध निबटाकर घर लौट रहे पुत्र व उसकी मां तथा कार चालक की दर्दनाक मौत (Road Accident) हो गई। हादसे में पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसा देर रात ग्यारह बजे के बाद तब हुआ जब यह लोग घर के बुजुर्ग का श्राद्ध कार्यक्रम हरिद्वार में संपन्न करवाकर अल्टो कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में शामिल प्रदीप गहतोड़ी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी में तैनात थे।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी (48) निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी अपनी माता देवकी देवी (68) पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी व पत्नी मंजू गहतोड़ी (45) के साथ अपने पिता का श्राद्ध कार्यक्रम करने हरिद्वार गए थे।

गुरुवार की देर रात यह परिवार अल्टो कार संख्या UK03TA/7566 से वापस लौट रहा था। इसी दौरान पाटी बाजार से करीब डेढ़ किलोमीटर देवीधुरा की ओर यह कार असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में (Road Accident) गिर गई।


इस हादसे में प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी (48) उनकी मां देवकी देवी (68) पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी व कार चालक बसंत गहतोड़ी (52) पुत्र स्व. ईश्वर दत्त गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा थाना पाटी हाल निवासी खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी (45) घायल हो गईं।

हादसे की खबर मिलते ही रात में बचाव कार्य शुरू किया गया। घायल महिला को 108 वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय चम्पावत (Champawat District Hospital) भेजा गया है। मृतकों के शवों को एसडीआरएफ (SDRF) व फायर सर्विस तथा थाना पाटी पुलिस की मदद से खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया गया है। मृतकों का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News