Robert Vadra on Rahul Gandhi : उत्पीड़न से परेशान होकर कई लोग देश छोड़ गए, मुझसे भी की गयी एक दिन में 10-12 घंटे पूछताछ

Robert Vadra on Rahul Gandhi : वाड्रा ने कहा कि विपक्ष केंद्र से सवाल करता है, ऐसे में उन्हें परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई हो रही है। निजी न्यूज चैनल NDTV से बात करते हुए वाड्रा ने इस मामले को 'विच-हंट' करार देते हुए ईडी जांच को लेकर अपने अनुभव को बताया...

Update: 2022-06-13 10:37 GMT

Robert Vadra on Rahul Gandhi : राहुल से पूछताछ पर वाड्रा बोले- उत्पीड़न से परेशान होकर कई लोग देश छोड़ गए, मुझसे भी की गयी एक दिन में 10-12 घंटे पूछताछ

Robert Vadra on Rahul Gandhi : नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से तीन घंटे पूछताछ की है। वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी निस्संदेह तौर पर बरी होंगे और सच की जीत होगी। उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को निराधार बताया है।

वाड्रा ने कहा कि विपक्ष केंद्र से सवाल करता है, ऐसे में उन्हें परेशान करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई हो रही है। निजी न्यूज चैनल NDTV से बात करते हुए वाड्रा ने इस मामले को 'विच-हंट' करार देते हुए ईडी जांच को लेकर अपने अनुभव को बताया।

उन्होंने कहा, "मुझे भी पूछताछ के लिए 15 बार बुलाया गया। मुझसे भी एक दिन में 10-12 घंटे तक पूछताछ की गई। इस सरकार के सत्ता में आने के बाद से मुझे इस तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। पूछताछ के दौरान एक ही सवाल का जवाब कई बार दिया। वाड्रा ने कहा कि जब चुनाव होता है या फिर सरकार किसी मुद्दे पर घिरती नजर आती है तो केंद्र यह सब करता है।

उन्होंने कहा कि वे मेरे और मेरे परिवार के नाम का इस्तेमाल विपक्ष के सवालों को दबाने और खुद के मुद्दों को छिपाने के लिए करते हैं। इसके साथ ही वाड्रा ने दावा किया कि तमाम सवालों के जवाब देने के बाद भी सरकार की तरफ से जारी उत्पीड़न के चलते बहुत से लोग देश छोड़कर चले गए हैं।

क्या है नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) केस?

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया कंपनी से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। राहुल गांधी यंग इंडिया कंपनी में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 38-38% के हिस्सेदार है। बाकी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नाडिस के पास है। इन दोनों नेताओं का देहांत हो चुका है।

इस मामले में ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया किया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजटिव हो गई थीं। इसी कारण वह ईडी के दफ्तर नहीं पहुंच पायी थीं। वहीं, रविवार को कोरोना के चलते सोनिया की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

Tags:    

Similar News