RRB-NTPC Exam Results : अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है- राहुल गांधी

RRB-NTPC Exam Results : राहुल गांधी ने अपने एक ताजा ट्वीट में कहा कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है....

Update: 2022-01-26 06:30 GMT

(कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया आंदोलनकारी छात्रों का समर्थन)

RRB-NTPC Exam Results : रेलवे भर्ती बोर्ड के आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन भी छात्रों को विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। राहुल गांधी ने अपने एक ताजा ट्वीट में कहा कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है, जो भूल गए हैं उन्हें याद दिला दो कि भारत लोकतंत्र है, गणतंत्र था, गणतंत्र है।

राहुल गांधी ने इससे पहले भी एक ट्वीट में रोजगार का मुद्दा उठाया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अपने हक़ का रोज़गार माँगने के लिए डबल-इंजन सरकार ने किया डबल अत्याचार। मेरा भारत ऐसा नहीं था!'

दूसरी ओर आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।'

विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का आरोप है कि 13 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए एक ही उम्मीदवार का चयन किया गया है जिसके कारण कई छात्र सेलेक्शन से वंचित हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में जब तक सुधार नहीं होगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

रेलवे आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए मंगलवार को छात्रों का आक्रोश भड़क उठा। पुराने बंजरिया प्रखंड के एमएस कॉलेज रेलवे गुमटी पर नरकटियागंज-मुजफ्फरनगर 15216 एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के इंजर पर चढ़ गए और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र हजारों की संख्या में थे।

सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआऱपी जवान के अलावा पदाधिकारी छात्रों को समझाने पहुंचे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। करीब एक घंटे तक छात्रों ने ट्रेन को रोके रखा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस के जवान भी पहुंचे थे। मांग पर अड़े प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद भीड़ नियंत्रित हुई और शाम पांच बजे ट्रेन के परिचालन को बहाल कर दिया गया। 

छात्रों ने बताया कि कि रेलवे ग्रुप डी की वेकेंसी 2019 में निकली थी। इसको लेकर नॉटिफिकेशन भी जारी हुआ था कि एक परीक्षा होगी। फिर 24 को एक बार फिर नॉटिफिकेशन जारी हुआ। इसमें यह कहा गया कि मेंस की भी अब परीक्षा देनी होगी। लेकिन पहले निकले नोटिफिकेशन का पालन नहीं किया गया। 

प्रदर्शनकारी छात्र इस बात की मांग पर अड़े हैं कि एक ही परीक्षा ली जाए और पूर्व के नोटिफिकेशन का पालन किया जाए। छात्रों का कहना है कि रेलवे एनटीपीसी का रिजल्ट कुछ दिन पहले आया है। इसको लेकर पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि सीबीटी1 में 20 गुणा रिजल्ट दिया जाएगा लेकिन सरकार 4-5 गुणा रिवाइज्ट रिजल्ट दे रही है। एक रोल नंबर को चार-पांच बार काउंट किया गया। 

Tags:    

Similar News