Rudraprayag Crime News : शराबी पुलिसकर्मी ने PRD जवान को हेलमेट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Rudraprayag Crime News : केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक चंद सिराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी....

Update: 2022-06-10 08:45 GMT

Rudraprayag Crime News : शराबी पुलिसकर्मी ने PRD जवान को हेलमेट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, तीर्थस्थल मार्ग पर कहां से आई शराब ? (सांकेतिक तस्वीर)

Rudraprayag Crime News : केदारनाथ चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2022) के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग (Sonprayag) में एक पुलिसकर्मी ने मामूली आपसी विवाद के चलते पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। साथी की मौत के बाद पीआरडी जवानों में आरोपी पुलिसकर्मी के प्रति गुस्से को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही के हमले में घायल पीआरडी के जवान ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में बृहस्पतिवार की रात आखिरी सांस ली। घटना के विरोध में गुस्साए पीआरडी (PRD) जवानों ने यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से लेकर भीमबली तक कार्य बहिष्कार किया।

जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक चंद सिराई व पीआरडी (प्रांतीय सुरक्षा बल) जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी के बीच पुलिसकर्मी दीपक ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट दे मारा। इस हमले में सिर पर गंभीर चोट की वजह से पीआरडी जवान को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस जवान शराब के नशे में धुत था।

जब इस घटना की जानकारी बाकी पीआरडी जवानों को लगी तो उन्होंने इस घटना के विरोध बृहस्पतिवार को यात्रा मार्ग पर भीमबली से सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया। जवानों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उनके साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते रहते हैं। आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि उनके साथ आए दिन पुलिस कर्मी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनमें असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पीआरडी जवानों ने पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ऊखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

एम्स पुलिस चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि घायल पीआरडी के जवान शूरवीर लाल टम्टा (40 वर्ष) को एम्स में आइसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। उसकी हालत गंभीर (Rudraprayag Crime News) बनी हुई थी। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने कहा कि पुलिस कर्मी व पीआरडी जवान के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की बाबत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बड़ा सवाल ! कहां से आई शराब ?

शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी द्वारा पीआरडी जवान की हत्या के मामले में एक बड़ा अहम सवाल शराब की उपलब्धता से जुड़ा है। केदारनाथ व अन्य सभी तीर्थ स्थलों सहित पूरे चारधाम यात्रा मार्ग पर शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आरोपी जवान को तीर्थस्थान पर शराब की सप्लाई करने वाला कौन था। कहीं ऐसा तो नहीं खुद आरोपी जवान शराब की तस्करी करने वालों से जुड़ा था। इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो हत्या के साथ साथ ही शराब की तस्करी कर तीर्थस्थलों की पवित्रता भंग करने वालों का भी खुलासा हो सकेगा।

Tags:    

Similar News